Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

छत्तीसगढ़/कोरिया विशेष,: अजब-गजब, विडंबनाओं के कारण 4 दिन पूर्व ही मनाई जाती है होली,देखें वीडियो...

news-details

संजय गुप्ता की रिपोर्ट

  आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ के एक गांव की जहाँ होली, होली के दिन नही मनाया जाता है। पूरे भारत देश मे होली एक ही दिन को मनाया जाता है पर हम जिस गाँव की बात हम कर रहे है इस गांव में आज होली मनाया गया। है ना अजीब बात लेकिन ये सच है।

 

      होली पूरे देश मे 10 मार्च को खेली जाएगी लेकिन हम बात कर रहे है कोरिया जिले के अमरपुर ग्राम पंचायत की जहा होली आज खेली गई है बरसो से इस गांव में होली होली के दिन ना खेल कर पांच दिन पहले खेली जाती है, है ना अजीब बात। आखिर क्या कारण है कि अमरपुर में होली पांच दिन पहले खेली जाती है। जब हमने इस गांव में पहुच कर इस बात को जानने की कोशिश की की क्या कारण है जो होली यहाँ पांच दिन पहले खेली जा रही है तो गांव के लोग ने कहा कि उनके पूर्वजो ने कहा था कि एक समय इस गांव में मवेशियो के मरने का सिलसिला शुरू हो गया गांव वालों को लगा कि गांव में कोई बीमारी आ गई जिस कारण मवेशियो का और गांव के लोग भी बीमार होने लगे और  मरने भी लगे तो फिर कोई एक बैगा इस गांव में पहुचा और इस गांव के लोगो को बताया कि आप सब गांव वालों हर त्यौहार को पांच दिन पहले मनना शुरू करो जिसके बाद ये मौत का सिलसिला रुक जाएगा जिसके बाद बैगा के बात को मानकर हर त्यौहार को पांच दिन बाद मनाने लगे उसी में एक त्यौहार होली है जिसे गांव वालों ने पांच दिन पहले होली खेलने का सिलसिला चलाने लगे और आज भी यह सिलसिला चलता आ  रहा है।

 

 

whatsapp group
Related news