Updates
  1. महिला मण्डल ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान..
  2. पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय, पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह में हुए शामिल, सीएम ने पंचायत सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की
  3. सहकार से बड़े से बड़ा काम हो जाता है आसान : श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल, सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
  4. नारायणपुर गणेश मंदिर से निकला प्रभु जगन्नाथ जी का रथ साथ मे भलभद्र, बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर पहुंचे मौसी के घर।
  5. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुईं शामिल बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत, उज्जवल भविष्य की दीं शुभकामनाएं
slider
slider
slider
slider

कलेक्टर ने बगिया में मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का लिया जायजा : लिया राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का मिनट टू मिनट विस्तार की जानकारी

news-details

जशपुर । कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के 05 जुलाई को प्रस्तावित ग्राम बगिया आगमन की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, एसडीएम श्री ओंकार यादव, श्री नंदजी पाण्डेय, पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

           कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने ग्राम बगिया  में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु चिन्हाकिंत ग्राम बगिया हाई स्कूल स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने 5 जुलाई 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की मिनट टू मिनट की विस्तार से जानकारी ली और कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल, बैठक व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था, गणवेश एव पाठ्य सामग्री वितरण, वृक्षरोपण, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत, शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने  सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

       गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय का जिले के ग्राम बगिया में 05 जुलाई को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

whatsapp group
Related news