Updates
  1. पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय, पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह में हुए शामिल, सीएम ने पंचायत सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की
  2. सहकार से बड़े से बड़ा काम हो जाता है आसान : श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल, सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
  3. नारायणपुर गणेश मंदिर से निकला प्रभु जगन्नाथ जी का रथ साथ मे भलभद्र, बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर पहुंचे मौसी के घर।
  4. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हुईं शामिल बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत, उज्जवल भविष्य की दीं शुभकामनाएं
  5. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के उपलक्ष में स्काउट गाइड आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन....
slider
slider
slider
slider

प्रधानमंत्री जनमन शिविर : बगीचा के महुआ और छिछली (अ) में पहुंचकर पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों से एसडीएम ने की चर्चा : पहाड़ी कोरवा मितानिन को कर्तव्यनिष्ठ के साथ संवेदनशील होने पर किया पुरूस्कृत

news-details

जशपुर । बगीचा एसडीएम श्री ओंकार यादव ने विगत दिवस 03 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री जनमन शिविर आयोजित ग्राम महुआ और छिछली (अ) में पहुंचकर पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों से चर्चा की। शिविर में उपस्थित सभी हितग्राहियों और बच्चों को भोजन कराया एवं बच्चों को बिस्कुट वितरण भी किया गया।

           इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हे पानी को उबालकर पीने से बीमारी से बचा जा सकता है साथ ही हाथ धोने के लाभ के बारे में जानकारी दी। शिविर में चिकित्सा दल के द्वारा सभी बच्चों से बुजुर्ग का मेडिकल चेकअप किया गया, सभी बच्चों का टीकाकरण और डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए। उन्हीं में एक पहाड़ी कोरवा मितानिन श्रीमती रूप मणि पहाड़िया को कर्तव्यनिष्ठ के साथ संवेदनशील होने से नगद पुरूस्कार देते हुए उनका सराहना भी किया गया। 

         एसडीएम ने सभी को आश्वस्त किया गया की आधार, ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सभी का बनाया जायेगा, उन्होंने कहा कि जो भी शेष है उनके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सभी दस्तावेज बनाऐ जाऐगें। सभी से आग्रह किया गया की कोई भी पलायन न करें। सभी बच्चों को पढ़ाना है ये भी उनकी भाषा में ही समझाया गया। सभी को बोलने के लिए प्रेरित किया गया किसी भी प्रकार की समस्या को बताने और संकोच दूर करने उनके साथ ही भोजन किया गया।

          कैंप के प्रति सभी में उत्साह पाया गया कर्मचारियों को भी टीम भावना से कार्य हेतु प्रेरित किया गया। इस कैंप से भविष्य में अधिक बेहतर कार्ययोजना बनाने में नई दृष्टि भी प्राप्त होगी। सभी कैंप में सरपंच, उपसरपंच पंच के साथ शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने सभी पहाड़ी कोरवा को शासन की योजना का लाभ दिलाने संकल्प भी लिया।

whatsapp group
Related news