Updates
  1. नवीन नियुक्ति :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा कार्यकारिणी का गठन - रतलाम की जिलाअध्यक्ष बनी दिव्या शर्मा,अणिमा शर्मा होगी संयोजक
  2. राजधानी रायपुर का कुनकुरी सदन दूर दराज के मरीजों के लिए बना आशा का केन्द्र
  3. शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्राथमिक शाला चैनपुर में सम्पन्न
  4. चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में तुमला पुलिस ने मनधर राम को केरल से पकड़कर लाया, भेजा गया जेल, मनधर राम के विरूद्ध थाना तुमला में धारा 67(ख) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज।
  5. बेहतर कार्य के लिए जिले के 16 अधिकारी हुए सम्मानित कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान,लोकसभा निर्वाचन-2024 में उल्लेखनीय कार्य के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार सम्मानित
slider
slider
slider

तीसरी आंख -महू नीमच फोरलेन पर लगाए जा रहे 30 सीसीटीवी कैमरे : चोरी, अवैध वसूली, ट्रक कटिंग जैसी घटनाओं सहित असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम 27 जून  रतलाम पुलिस द्वारा थाना नामली से लगे महू नीमच फोरलेन पर असमाजिक तत्वो द्वारा लगातार बढ़ती चोरीयो की घटनाओं पर अंकूश लगाने को लेकर पुलिस द्वारा जन सहयोग से 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जा रहे है। केमरो को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी एवं थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान के द्वारा गांव नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में अनुविभागीय अधीकारी द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए गांव के सभी रहवासियों को आवश्यक समझाइश दी गई। पुलिस अधिकारियो ने चोरी, अवैध वसूली, फोर लेन पर ट्रक कटिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश भी दी जिसके परिपालन में गांव नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर लगातार कंजरो का मुवमेंट रहता है एवमं ट्रक कटिंग जैसी घटित होती रहती है साथ ही अज्ञात वाहनो द्वारा ऐक्सीडेंट कि घटना घटित होती रहती है। जिस हेतु 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जिनको ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त की जाएगी

whatsapp group
Related news