slider
slider

चिरमिरी के छोटा बाजार में पुराने सट्टा खाईवाल फिर हुए सक्रिय, पान ठेला की आड़ में काउंटर लगाकर काट रहे है सट्टा पट्टी

चिरमिरी । लंबे समय की खामोशी के बाद एक बार फिर से चिरमिरी के छोटा बाजार के पानी टंकी सफाई में दो पुराने सट्टा खाईवाल फिर से सक्रिय हो गए है और पान ठेलो की आड़ में खुलेआम काउंटर लगाकर सट्टा की पट्टी काट रहे है । 

        ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ दो दशक से चिरमिरी के छोटा बाजार का पानी टंकी सफाई का क्षेत्र सट्टा का गढ़ रहा है, जहां दो बड़े सट्टा खाईवाल अपने पान के ठेलो से न सिर्फ पूरे चिरमिरी के साथ ही बाहर के कुछ क्षेत्रों से सट्टा पट्टी मंगाकर खाईवाल कर रहे है बल्कि अपने पान के ठेलो में बकायदा काउंटर लगाकर सट्टा की पट्टी काटते रहे है । लेकिन पुलिस की सक्रियता एवं दबाव के कारण लंबे समय से यहां सट्टे का कारोबार शिथिल हो गया था । हालांकि मोबाईल के माध्यम से यह कारोबार हमेशा चलता रहा । लेकिन अब एक बार फिर से सट्टे के ये दोनो पुराने खाईवाल फिर से खुलकर सामने आ गए है और खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए अपने पान के ठेलो में काउंटर लगाकर सट्टे की पट्टी काट रहे है ।  जिसके कारण इस क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भी खतरा पैदा हो गया है ।

      स्थानीय नागरिकों से पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वे जल्द इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाकर लोगो को राहत प्रदान करे ।

whatsapp group
Related news