slider
slider

जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में प्रणव व प्रांची ने मारी बाजी। जिला बैडमिंटन संघ का आयोजन।

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशीप में जिले के लगभग 50 बच्चों ने शिरकत कर तीन वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न वर्गों के लिए आयोजित हुई स्पर्धा में अंडर-13 बालक वर्ग में अभिनव निगम विजेता व अर्णव निगम उप विजेता रहे। वहीं डब्लस में अभिनव निगम व हर्षित कुशवाहा विजेता तथा आदर्श सिंह व वत्सल सिंह उप विजेता रहे। बालिका सिंगल में प्रांची अग्रवाल विजेता व प्रेरणा सिंह उप विजेता, युगल में प्रांची व अक्षिता की जोड़ी ने विजेता तथा प्रेरणा व प्रर्णिका की जोड़ी ने उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अंडर-17 में प्रणव निगम विजेता तथा यश मित्तल उप विजेता। युगल में प्रणव निगम व श्रेयांश कुशवाहा विजेता तथा शुभम मुदलियार व आदित्य दुबे उप विजेता रहे। अंडशर-19 में प्रणव निगम विजेता व निखिल गुप्ता उप विजेता तथा युगल में आयुष ठाकुर व निखिल गुप्ता विजेता तथा प्रणव निगम व श्रेयांश कुशवाहा उप विजेता रहे। प्रतियोगिता के संचालन में बैडमिंटन संघ के कोच सोमेश लांबा के साथ प्रसिद्ध गोस्वामी, सोनू, यश अग्रवाल व प्रणव अग्रवाल ने रेफरी के रूप में प्रतियोगिता संचालित कराई। 13 जून गुरूवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का समापन 14 जून को हुआ। सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष बांके बिहारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रमोद तायल, हरेन्द्र सिंह, संजीत सिंह, विजय हथगेन, प्रो.रहंगडाले के साथ बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सक्रिय थे। 

आगामी माह में संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारी 

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैडमिंटन संघ के द्वारा आगामी माह में संभाग स्तरीय टूर्नामेंट की तैयारियां की जा रही है, जिसमें जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया व मनेन्द्रगढ़ जिले की टीमें हिस्सा लेंगी। विभिन्न वर्गों के साथ होने वाली उक्त प्रतियोगिता में वेटरन टीमों के लिए भी स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

whatsapp group
Related news