slider
slider

नक्सली मुठभेड़ में जशपुर का जवान नितेश एक्का शहीद,जशपुर विधायक ने किया ईश्वर से शहीद जवान के आत्मा की शांति का कामना

news-details

जशपुर : नारायणपुर जिले के ओरछा थाना  अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में जशपुर निवासी एक नितेश एक्का नामक जवान शहीद हो गया है।जशपुर विधायक श्रीमती रायमूनी भगत ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत प्रदान करने ईश्वर से कामना किया है।

ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना  अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक जवान शहीद हो गया है।यह जवान जशपुर के ग्राम पंचायत चराईडांड के सरपंच हेलरियुस एक्का का पुत्र नितेश एक्का है जो एसटीएफ के पदस्थ हो उक्त मुठभेड़ में शामिल था। शाहिद जवान की माता का नाम नीलिमा एक्का और भाई का नाम अशोक एक्का है। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति का कामना किया है।

whatsapp group
Related news