Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

विवेकानन्द महाविद्यालय में स्वीप एवं शहीदों को नमन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

news-details

शिवा मिश्रा जिला प्रमुख

एमसीबी _ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत 'वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनन्दन' एवं ‘स्वीप’ कार्यक्रम का आयोजन

श्री नरेन्द्र दुग्गा कलेक्टर जिला-एमसीबी के संरक्षण एवं मुख्य आतिथ्य में तथा प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के मार्गदर्शन व संयोजन में एवं आयोजन समिति के सदस्यगण डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि

तिवारी, श्री सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती प्रभा राज, डॉ.अरूणिमा दत्ता, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, श्रीमती अनुपा तिग्गा एवं अन्य के सहयोग से आयोजित हुआ। सर्वप्रथम कलेक्टर महोदय श्री नरेन्द्र दुग्गा जी के द्वारा महाविद्यालय के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्ज्वलित की एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात 'मेरी माटी मेरा देश' वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनन्दन कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री दुग्गा जी के द्वारा पौधारोपण कर वसुधा के संवर्धन को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई ने महाविद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र दुग्गा जी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एस. पैकरा जी एवं नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत, अभिनन्दन किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री दुग्गा जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालयीन

स्टॉफ को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ दिलाई। उन्होनें अपने उदबोधन में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने हेतु एक भी मतदाता छूटने न पाये। यहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्होनें

उनके इपिक कार्ड के बारे में पूछा एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे लोग जिनका मतदाता परिचय पत्र नही बना है वे बी.एल.ओ. के माध्यम से तत्काल अपना फार्म भरें। इस हेतु महाविद्यालय में भी छात्र-छात्राओं के लिए मतदाता परिचय पत्र हेतु आवेदन फार्म 06 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर फार्म जमा करने को कहा। कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनन्दन कार्यक्रम के अंतर्गत भी श्री दुग्गा जी ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री दुग्गा जी ने अपने महाविद्यालय के दिनों को स्मरण करते हुए छात्र-छात्राओं से रोचक प्रसंग सुनाया। उन्होनें

महाविद्यालय के महौल को छात्र-छात्राओं के अनुकूल बताया एवं उसका अधिक से

अधिक लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया। श्री दुग्गा जी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्रायें एवं समस्त स्टॉफ महाविद्यालय ग्राउंड में एकत्रित होकर मानव श्रृँखला बनाकर एवं स्वीप रैली के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नारा

लगाकर रैली को सफल बनाया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा

अपने व्यस्ततम समय में से समस्त प्रस्तुतियां देखी और सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. विश्नोई के द्वारा महाविद्यालय में

उपस्थित होकर विविध गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए कलेक्टर महोदय के प्रति पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार जताया। आज के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.

श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि तिवारी, श्री सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती

प्रभा राज, डॉ. अरूणिमा दत्ता, श्री शरणजीत कुजूर, श्री रंजीतमणी सतनामी,

श्रीमती अनुपा तिग्गा, श्री भीमसेन भगत, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, श्री सुनील कुमार गुप्ता, श्री सुशील कुमार छात्रे, डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा, डॉ. रामजी गर्ग, डॉ. रेनु प्रजापति, श्री पुष्पराज

सिंह, श्री अवनीश गुप्ता, श्रीमती रेखा सिंह, श्री रामनिवास गुप्ता, कु.

अंकिता चटर्जी एवं कार्यालयीन स्टॉफ श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री सुनीत जाँनसन बाड़ा, श्री पी.एल. पटेल, श्री बी.एल. शुक्ला, श्री

रामखेलावन गुप्ता, श्रीमती मीना त्रिपाठी, श्री कमलू सिंह मार्को,

श्रीमती मायादेवी सिंह, कु. साधना बुनकर, श्री हेमन्त सिंह, श्री प्रदीप

कुमार मलिक, श्री सतीश सोनी, श्री पारस तिग्गा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

whatsapp group
Related news