Updates
  1. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  2. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  4. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
  5. विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि
slider
slider
slider

डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने की परंपरा और उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बिहार के महापर्व छठ पर भूपेश बघेल ने दिये समावेशी संकेत..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

भूपेश बघेल सरकार ने परम्पराओं के स्तर पर राज्यों की सीमाओं को लांघा है झारखंड,बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के महा पर्व छठ पर शासकीय अवकाश की घोषणा करके सामाजिक समरस्ता को पुख़्ता किया है ..,

भोजपुरी समाज इस पहल पर अपनी कृतज्ञता प्रकट भी करता है और उनके उद्गार तो यह भी है कि -

आदमी बुलबुला है

या पानी पर तैरता

हुआ अर्ध्य है

पानी की सतह

पर वह तैरता 

भी है,बहता भी

है,डूबता भी है

और,डूब कर

वापस सतह

पर लौटता 

भी है”सूर्य की

तपिश,जल की

शीतलता के 

दरम्यान वह 

ख़्वाहिशों की

दास्ताँ भी है..,”

छत्तीसगढ़ का समाज समावेशी हो यह सोच भूपेश बघेल की प्राथमिकताओं में शामिल है यह एक रचनात्मक पहल है,आज जबकि महाराष्ट्र,गुजरात जैसे राज्यों में प्रांत वाद के निशाने पर लोग हैं स्थानीयता के भाव राजनीतिक दुर्भावना के कारण बन गये हैं तब छत्तीसगढ़ में जो हुआ वह एतिहासिक हुआ भूपेश बघेल ने संकेत दे दिया कि ग़ैर प्रांतवाद का विष यहाँ फैलने नहीं दिया जायेगा..,इसलिये छठ पर्व पर अवकाश की घोषणा करके सरकार की प्राथमिकताओं को उन्होंने रेखांकित कर दिया है..,

whatsapp group
Related news