Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि

news-details

 

जशपुर/ कुनकुरी:-  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में परिवार सहित मतदान किया। मतदान के लिए श्री साय,उनकी मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित  भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीत रहे हैं।

विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता  बीजेपी का काम को सामने रखकर मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई दिशा और दशा प्राप्त कर रहा है, वह अभूतपूर्व है। इसी का परिणाम है कि इस लोक सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान हो रहा है। 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं। बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

whatsapp group
Related news