Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*

news-details

 

जशपुर :- जिलों की तीनों विधानसभा सीटो में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों की खास बात यह है कि ये पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित हैं। इनमें मतदान अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं है। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए आ रही है।   

        उल्लेखनीय है कि यह विशेष बूथ महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्रों में साज-सज्जा की गई है। स्वीप जशपुर के द्वारा स्वागत-अभिनंदन बोर्ड भी लगाए गए हैं। बूथ में न केवल मतदाताओं ने मतदान किया, बल्कि साज-सज्जा देखने में भी मतदाता मशगुल रहे। इनमें आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं। जहा वोट डालने के बाद मतदाताओं ने सेल्फी भी ली। साथ ही इन केन्द्रों में जशपुर है तैयार, चुनई-तिहार के साथ चित्रण भी किया गया है और गुब्बारों से सभी मतदान केन्द्रों में सजावट की गई है। प्रवेश द्वार पर कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रंगोली भी बनाई गई हैै। 

विधानसभा जशपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 32-सन्ना, 83-बगीचा, (गम्हरिया), 85-बगीचा, 92-रूपसेरा, 215- मनोरा, 216-मनोरा, 259-जशपुर, 270-जशपुर, 271-जशपुर एवं 272-जशपुर को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

 इसी प्रकार विधानसभा कुनकुरी में मदान केन्द्र क्रमांक 15-चिटकवाईन, 27-अम्बाचुवा, 69-गड़ाकटा,77-कुनकुरी,105-देवबोरा, 98-बांसपतरा, 117-बम्हनी, 152-खुंटीटोली, 186-सिंगीबहार, 273-समडमा एवं विधानसभा पत्थलगांव में मदान केन्द्र क्रमांक 143-हीरापुर, 213-कछार, 162-नारायणपुर, 146-रैरूमाकला, 152-मिर्जापुर, 159-बहनाटांगर, 173-पत्थलगांव, 214-कछार, 154-केराकछार, 207-घरजियाबथान  को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

whatsapp group
Related news