Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।

news-details

 

 

नारायणपुर :- मतदान करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर अपने निवास बगिया पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से इलाज की सहायता के लिए गोरिया निवासी अपने 20 वर्षीय पुत्र को लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचा,जहां पीड़ित के परिजनों ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई,मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़ित के पास जाकर उनका हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए रायपुर के उच्च अस्पताल में इलाज कराने का आश्वासन भी दिया।पीड़ित के पिता ने सीएम साय को बताया की उनका पुत्र  12 वीं पढ़ने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी और पूरा शरीर कमजोर हो गया जिससे चलने फिरने में दिक्कत हो गई,आर्थिक समस्या की वजह से बड़े अस्पताल में इलाज के लिए उनके लिए चुनौती बन गई थी,सीएम साय के आश्वाशन के बाद उनके लिए एक उम्मीद की नई किरण दिखने लगी है  गंभीर बीमारियों का इलाज करा कर थक चुके परिजन अब आस लगाकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंच कर मदद की गुहार लगा रहे हैं,रोजाना कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं सीएम साय के निजी सहायक द्वारा जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्या सुनी जाती है,और लोगों की समस्या पर त्वरित निराकरण भी किया जाता है,जिससे लोगों का बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय एक आशा की केंद्र बनते जा रहा है।आप को बता दें कि अब तक सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विगत चार महीनों में इलाज के 400 से अधिक मामले आ चुके हैं,और मरीजों को यहां से इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कर उच्च अस्पताल भेज कर सफल इलाज भी कराया जा चुका है।


 

whatsapp group
Related news