Updates
  1. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
  2. श्रयांश यादव ने 98.33 प्रतिशत लाकर 10 वीं की कक्षा में लाया राज्य में तीसरा स्थान,सिविल सर्विस में भविष्य देख रहा जशपुर का यह लाल,पिता ने कहा बेटे की मेहनत लाई रंग
  3. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा करा भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  4. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  5. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
slider
slider

ग़ज़ल :- जो लोग, इस जहां में,मुहब्बत मे जी रहे है। वो लोग, जिन्दगी की, हकीक़त में जी रहे है।।

news-details

ग़ज़ल

 

जो  लोग, इस जहां में,मुहब्बत मे जी रहे है।

वो लोग, जिन्दगी की, हकीक़त में जी रहे है।।

 

इंसानियत भुलाकर, खुद को, भूला रहे है।

किसको खुशी,वो देंगे,जो नफरत में जी रहे हैं।।

 

मुहब्बत बनाने वाले,जिस पर तेरा करम है।

होकर दिवाने तेरी, वो चाहत में जी रहे है।।

 

हमको तो ,दोस्त बनकर, गमखार मिल गया है।

हम तो उसी की,नज़र-ए-इनायत में जी रहे है।।

 

मुहब्बत भी है इबादत, "बेबस" खुदा की यारो।

मुहब्बत है, जिसके दिल मे,वो इबादत में जी रहे है।।

------------------बेबस------------------

जगजीत सिंह (बेबस)

मो0--7354302509

whatsapp group
Related news