Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ

news-details

जशपुर : 12 वीं की कक्षा में राज्य में तीसरा स्थान ला आयुषी गुप्ता ने जशपुर जिले का नाम रौशन किया है,आयुषी ने कॉमर्स विषय पर 96.80 प्रतिशत लाया है।आयुषी के टॉप किए जाने पर शिक्षकों सहित परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बढ़ाई और शुभकामनाएं दी है।आयुषी का सपना है कि वह चार्टर अकाउंटेंट बने इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर सपना पूरा करने पूरी शिद्दत से भिड़ेगी।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं की छात्रा आयुषी गुप्ता ने बताया कि रोजाना पूरी ईमानदारी से कड़ी पढ़ाई कर सफलता हासिल किया है,इसमें परिवारजनों सहित शिक्षकों का योगदान भी अतुल्य रहा है।घर में पढ़ाई करने के साथ साथ पढ़ाई के लिए उचित माहौल के लिए उन्होंने लाइब्रेरी का सहारा भी लिया जहां घंटों वह जाकर एकांत में पढ़ाई की है।स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मार्गदर्शन में पूर्ण योगदान दिया है वह आगे जाकर चार्टर अकाउंटेंट बनना चाहती है इसके लिए वह पूरी लगन के साथ आगे बीकॉम की पढ़ाई करेगी।पिता मुकेश गुप्ता का सी मार्ट के बगल में चौपाटी है जहां परिवारजन दिन रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं।

12 वीं में राज्य में तीसरा स्थान लाने वाली आयुषी गुप्ता की माता सुषमा गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है,बच्ची ने खुद से मेहनत किया है,बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते सफलता की सीधी चढ़ टॉप किया है।

whatsapp group
Related news