Updates
  1. लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण, पढ़ें अभी तक का बड़ा अपडेट
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  3. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  4. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  5. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
slider
slider

महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम | कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने दीनदयाल नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपना जनसंपर्क की शुरुआत करी।

पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ भूरिया शहर में वाहन रैली के रूप में जनसंपर्क की शुरुआत वाहन रैली रूप में दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, आबकारी चौराहा, हॉट रोड, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, घास बाजार, डालू मोती बाजार, पैलेस रोड, मोचीपुरा, सैरानीपुरा, आनंद कॉलोनी होते हुए दो बत्ती, राम मंदिर से अलकापुरी पर समापन हुआ।

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के आगे कार्यकर्ता व पदाधिकारी दो पहिया वाहनों से चल रहे थे तो पीछे खुली जीप में कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के साथ शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पारस दादा सकलेचा, प्रकाश प्रभु राठौड़, भी खड़े रहे।

मतदाताओं से रूबरू होने के साथ ही भूरिया ने सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि जरूरतमंदों के हक के लिए कांग्रेस ने हमेशा से लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी। 

प्रदेश महामंत्री यास्मीन शैरानी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, महिला सेवादल अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, सचेतक आशा रावत, सय्यद वुसत, वरिष्ठ पार्षद वहीद शेरानी, नासिर कुरेशी, सतीश पुरोहित ,राकेश झालानी, रजनीकांत व्यास, महीप मिश्रा, राजीव रावत, विशाल डांगी, रामचंद्र धाकड़, शांतु गवली, शीतल सेन, अमर सिंह शेखावत, संगीता काकरिया, हितेश पेमाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेहमूद शेरानी, प्रदीप राठौड़, राजेश प्रजापत, कविता महावर, निलेश शर्मा, शाबीर हुसैन, फखरुद्दीन मंसूरी, आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे !

whatsapp group
Related news