Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी के अथक प्रयास व युवाओं के संकल्प से ग्राम बहलीडीह में लगा नया ट्रांसफार्मर,ग्रामवासियों में विकास की जगी आस

news-details

 सुधीर चौहान जिला प्रतिनिधि रायगढ़





 

बरमकेला – बरमकेला ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बहलीडीह में बारिश के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके वजह से ग्राम बहलीडीह में चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ था, जिला पंचायत सदस्य दीदी विलास सारथी के जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम में अँधेरा व्यापत होने पर बहलीडीह के ऊर्जावान युवाओं ने मिलकर ट्रांसफार्मर लाने का संकल्प लिया व जिला पंचायत सदस्य दीदी विलास सारथी को सहयोग करने हेतु निवेदन किया,जिस पर जिला पंचायत सदस्य दीदी विलास सारथी ने निवेदन को अपना परम सौभाग्य मानकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर हेतु तुरंत बात की। जिला पंचायत सदस्य के अथक प्रयासों के बाद 5 दिनों में ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामवासियों में हर्ष व्यापत हैं कि हमें सुख दुख में साथ देने वाला जनप्रतिनिधि मिला है। ट्रांसफार्मर फेल होने से ग्राम,मोहल्ला में घने अँधेरा व्याप्त हो गया था जिस पर प्रहलाद मानिकपुरी व उनके साथियों के द्वारा नए ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी बात किया।

अतएव कल दिनाँक 21 अगस्त की ट्रांसफार्मर लेने के लिए जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी के मार्गदर्शन में प्रहलाद मानिकपुरी के नेतृत्व में मनोज महंत,अरुण विश्वकर्मा व राजेश सारथी ने ग्रामवासियों व मोहल्लेवासियों के लिए ट्रांसफर लाया।

इस संकल्प के पूरा होने पर युवाओं में ऊर्जा का संचार हो रहा है।

व ग्रामवासियों का कहना है कि ऐसे ही ऊर्जावान युवा यदि हर ग्राम में हो जाए,तो ग्राम का विकास जरूर होगा।

डीडीसी विलास सारथी के प्रयासों के लिए ग्रामवासियों ने दिल की गहराई से धन्यवाद कहा।

whatsapp group
Related news