Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

रतलाम विधायक काश्यप की छवि खराब करने वाले वाट्स एप मेसेज की मंडल अध्यक्षों ने की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 09 अगस्त --- सोश्यल मीडिया पर विधायक चेतन्य काश्यप की छवि खराब करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। यह मांग  भाजपा मंडल अध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर की है।

भाजपा की और से संतोष पोरवाल ,जयवंत कोठारी,निलेश गांधी ने लेखी रिपोर्ट राजेश शर्मा उर्फ पवन शर्मा एव राकेश पोरवाल आदि के खिलाफ की है। इसमें बताया कि रतलाम शहर के विधायक चेतन्य काश्यप एक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि हैं। 8 अगस्त को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में आरोपीगण एवं अन्य लोगों द्वारा विधायक श्री काश्यप की छवि धूमिल करने हेतु झूठे वाट्स एप मैसेज जारी किए। इनमे हरकावत मेडिकल के मामले को लेकर अनर्गल और आधारहीन बाते लिखी गई है। मेसेज का स्क्रीन शॉट रिपोर्ट के साथ सलग्न करते हुए आरोपीगणों  पर मनग़ढंत एवं मिथ्या मैसेज रतलाम शहर की जनता के बीच भेजने और आमजन को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा नेताओं के अनुसार रतलाम शहर के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में इस प्रकार के झूठे एवं आपत्तिजनक मेसेज देखे गए हैं,जिससे प्रतीत होता है कि विधायक श्री काश्यप की प्रतिष्ठा को धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। आरोपीगण द्वारा बिना किसी आधार एवं उचित कारण के उक्त झूठा मैसेज सोश्यल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में जारी कर  विधायक श्री काश्यप की छवि धूमिल करने का प्रयास आईटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन  है। उक्त झूठे मैसेज संतोष पोरवाल, मयूर पुरोहित एवं निलेश गांधी के मोबाईल में जयवंत कोठारी एवं राकेश परमार ने देखे और उन्हें वे  आपत्तिजनक लगे। एक प्रतिष्ठित विधायक के बारे में आरोपीगण द्वारा ऐसे झूठे मैसेज जारी करने से सबकी भावना आहत हुई है। उन्होंने लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत कर आरोपीगणों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की करने की मांग की है।

whatsapp group
Related news