Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

रत्नेश्वर महादेव मंदिर मार्ग की साइड में पेवर ब्लॉक लगाए जाए-पूर्व पार्षद मंगल विश्वमोहन लोढ़ा

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 07 अगस्त  । रत्नेश्वर महादेव मंदिर एवं शिव बाग हनुमान मंदिर पहुंच मार्ग सीमेन्ट क्रांकीट का बना हुआ उक्त क्षैत्र १० कॉलोनी के निवास करते है और इस रोड़ पर काफी आवागमन है । उक्त मार्ग का निर्माण अभी कुछ माह पूर्व हुआ है उक्त मार्ग में दोनों तरफ कुछ साइड में छुटा हुआ मार्ग ऊंचा होने से साइडों से आने जाने वाले वाहन चालक व राहगीर गिर जाते है । रत्नेश्वर महादेव मंदिर मार्ग की साइड में पेवर ब्लॉक लगाए जाए ताकी राहगीरों को आवागमन में परेशानी ना हो । उक्त मांग ज्ञापन के माध्यम से पूर्व पार्षद मंगल विश्वमोहन लोढ़ा ने नगर विधायक चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम आयुक्त को सोमनाथ झारिया को ज्ञापन सौंप कर की । ज्ञापन सौंपते समय मोहनलाल, विजय कुमार, प्रकाश, नरेन्द्रसिंह, भेरूलाल, विजेन्द्र, भेरूलाल भाटी, ओमप्रकाश, पर्वत चाँवरे, विजय देराश्री, शिवनारायण आदि क्षैत्र नागरिक उपस्थित थे ।

whatsapp group
Related news