Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रदेश सचिव आयुष सिंह राठौर ओर शहर अध्यक्ष निलेश शर्मा के नेतृत्व मे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य संजय बातें के नाम प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया*

news-details

*रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम* रतलाम 06 अगस्त  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रदेश सचिव आयुष सिंह राठौर ओर शहर अध्यक्ष निलेश शर्मा के नेतृत्व मे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य संजय बातें के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांगे यह है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन शुल्क छात्राओं के लिए 0 रखा गया है लेकिन कुछ क्यों kiosk संचालक फिर भी शुल्क वसूल कर रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करें और जानकारी चस्पा करें  किया निशुल्क है।

२) ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया में सप्लीमेंट्री से उत्तीर्ण छात्र सीबीएसई व अन्य बोर्ड का डाटा भी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाए जिससे उपरोक्त समस्या का सामना छात्र-छात्राओं को ना करना पड़े

३)ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में जाति प्रमाण पत्र डिजिटल मांगा जा रहा है जिसके बिना आवेदन फार्म नहीं भरा जा सकता जिससे हमारे एससी एसटी ओबीसी के छात्र छात्रा प्रथम वर्ष जिनके पास डिजिटल प्रमाण पत्र वर्तमान में नहीं है किंतु शासन के प्राप्त नान डिजिटल प्रमाण पत्र हैं उससे भी ऑनलाइन किए जाने हेतु सुधार करवाया जाए जिससे एसटी एससी ओबीसी के छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में परेशानी का सामना ना करना पड़े!

इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष एरिक जॉर्ज ,नारायण चौधरी ,देवेंद्र सिंह सांखला,दीपू सरदार ब्लॉक अध्यक्ष चिराग पांडे विराज सकलेचा अभिषेक कुरुवारा आशुतोष बोरासी इमरान खान कुणाल दवे अन्य अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

whatsapp group
Related news