Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

लॉकडाउन।व्यापारियों व आमजनता की पीड़ा को समझे बगैर फैसले लिए जा रहे हैं! मनमानी नहीं करे भाजपा व प्रशासन-महेंद्र कटारिया*

news-details

*रतलाम से भरत शर्मा*

*आज का दिन न्यूज रतलाम*  रतलाम 02 अगस्त शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है  कि व्यापारियों व आमजनता की पीड़ा को समझे बगैर  फैसले लिए जा रहे हैं!

कोरोना संकट में जब संक्रमण रोकने के लिए समझाइश, जागरुकता के साथ हौंसला बढ़ाने की जरूरत है तब जिला प्रशासन, भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि इसका मजाक बनाने पर तुले हैं। रविवार को दोपहर तीन बजे से आठ बजे तक मिठाई, फूल, पूजन सामग्री, राखी की दुकानें खोलने की सूचना भी दोपहर तीन बजे ही बैठक करके दी गई। संकट प्रबंधन समूह की बैठक शनिवार को करके एक दिन पूर्व सूचना दीजाती तो व्यापारी व जिलेवासियों को परेशानी नहीं होती। कई दुकानों में माल खराब हो गया और कई जगह तो दुकानें भी ठीक से नहीं खुल सकी। सभी को साथ लेकर फैसले करना चाहिए। पांच महीने से जनता परेशान है, व्यापार ठप है। गहरी निराशा छाई हुई है। इससे बाहर निकालने के लिए व्यापारियों को राहत देना होगी, आमजनता का मनोबल बढ़ाना होगा। प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दें न कि अचानक फैसले करके मनमानी की जाए।

*रात 10 बजे तक खुली रहें दुकानें*

प्रशासन को राखी के दिन व इसके बाद रात 10 बजे तक दुकानें खुली रखने की व्यवस्था करना चाहिए। अभी सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के कारण शुक्रवार व सोमवार को बाजार में भीड़ हो जाती है। रात आठ बजे बाजार बंद होने के चलते दिन में भीड़ होने से संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। रात 10 बजे तक दुकान खुली रखने से आमजन भी सोशल डिस्टेंस बनाकर खरीदी के लिए सुविधानुसार जा सकेंगे।

whatsapp group
Related news