Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

चूड़ी[कंगन] में कोकेन छिपा कर हांगकांग भेज रहा अभियुक्त के पास से 50 लाख का कोकेन जब्त

news-details

कंगन के अंदर कोकेन छिपाकर उसे बैंकॉक भेजने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना वॉटगंज थानांतर्गत षष्टीतल्ला रोड की है। अभियुक्त का नाम अब्दुल रज्जाक (27) है। वह एम.एम अली रोड का रहनेवाला है। उसके पास से 80 कंगनों के अंदर रखे कोकेन जब्त किए गए हैं। जब्त कोकोन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए के करीब है। कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके उसे गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला ?
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि खिदिरपुर इलाके के कुछ लोग इस महंगे ड्रग्स को कंगन में छिपाकर हांगकांग भेज रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने षष्टीतल्ला रोड इलाके में छापामारी की। छापामरी के दौरान पुलिस ने अब्दुल रज्जाक को पकड़ा और उसके पास से 80 कंगन बरामद कर लिए जिन्हें उसने एक बैग में छिपाकर रखा था। उक्त कंगनों की जांच करने पर पुलिस ने उनके अंदर से मेथाक्यूलोन नामक ड्रग्स बरामद किया। पुलिस के अनुसार मेथाक्यूलोन भी कोकेन की तरह का ही एक ड्रग्स है। कंगन से बरामद ड्रग्स के एक ग्राम की कीमत बाजार में आठ हजार रुपए है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स को कंगन के अंदर भरता था और फिर उसे कोरियर के जरिए हांगकांग भेज दिया करता था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

whatsapp group
Related news