Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

सद्भावना और भाईचारे के साथ मनाये सभी होली का पर्व करंजी पुलिस की अपील,, कोई उत्पात मचाता हो तो तत्काल पुलिस को दे सूचना...

news-details

करंजी पुलिस ने शांति समिति बैठक लेकर लोगों से की रायशुमारी

शमरोज खान सूरजपुर 

दतिमा मोड़- सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना के करंजी चौकी में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति बैठक की आयोजन की गई। जिसमें रंगों का त्योहार परंपरागत सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की गई।

इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने होली त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, शराब पीकर वाहन न चलाएं हुए, डीजे का उपयोग न करने की समझाइश दी गई और उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से भी सहयोग की अपील की होली में नव युवकों द्वारा शराब का सेवन कर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है इस बात को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने सभी चौक चौराहों पर आरक्षको की तैनाती की भी बात कही। होली दहन के लिए हरे-भरे पेड़ पौधों को ना काटे सड़कों के बीचो-बीच होलिका दहन ना करें रंग गुलाल के उपयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग करे आदि समझाइए क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच,उपसरपंच,पंच,वरिष्ठो बुजुर्गों,युवकों जनप्रतिनिधियों दी गई।

इस बैठक में प्रधान आरक्षक विकास सिंह,रघुवंश सिंह, पिंगल मिर्ज आरक्षण ताराचंद यादव, धनेश्वर सिंह, भोला राजवाड़े, सरफराज खान, फुलवंत सिंह सहित क्षेत्रीय ग्रामीण सुभाष राजवाड़े, मोहिबुल हसन, आयुष जायसवाल, अनुप जायसवाल,  रामप्रताप राजवाड़े, दीपक राजवाड़े, शिव कुमार राजवाड़े, कमलेश प्रसाद, लखन राजवाडे, शिवलाल राजवाड़े, शिवभारत राजवाड़े, भुनेश्वर राजवाड़े, गोपाल यादव, कोमल यादव, रामसेवक, राकेश सुलेमान अंसारी, ठाकुर, रामधारी, रामा पैकरा, पन्ना देवांगन, धर्मपाल सहित आदि उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news