Updates
  1. पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान जारी : बैज ने कहा मोदी सरकार गरीबों के लिये घातक साबित,मोदी राज में आम आदमी और हुआ गरीब व पूंजीपति हुआ और अमीर,बेरोजगारी बढ़ी देश पर कर्जा बढ़ा छोटे उद्योग हुवे बंद
  2. सांसद संतोष पांडेय ने वीडियो और सबूतों से कांग्रेस के गौ वंश और संत विरोधी चेहरे को किया उजागर,पांडे ने कहा इंदिरा गांधी ने चलवाई थी गौ माता और साधु-संतों पर गोली, इसे कैसे भूल गए भूपेश : राहुल गांधी ने गौ मांस का सार्वजनिक भोज देने वाले अपने करीबी नेता को राज्यसभा भेजा
  3. चुनावी सभा के दौरान नारायणपुर के ग्राम पोखरा टोली पहुंची मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय का पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ आरती उतार किया गया ऐतिहासिक स्वागत,श्रीमती साय ने भाजपा के पक्ष में माहौल बना प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने किया अपील
  4. जोकारी शक्ति केंद्र में महतारी वंदन सम्मेलन कार्यकम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
  5. भाजपा के पक्ष में धुंआधार प्रचार में जुटे विजय आदित्य सिँह जूदेव, भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल :- विजय आदित्य सिँह जूदेव
slider
slider

राज्यस्तरीय वाद संवाद प्रतियोगिता में चन्दन को मिला प्रथम स्थान।

news-details

बहराइच से धिरेन्द्र कुमार शर्मा ब्युरो चिफ 

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में राजधानी-इटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-संवाद की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखण्ड पयागपुर के निवासी चन्दन त्रिपाठी को प्रथम स्थान व क्रमशः सिद्धार्थ पांडे को द्वितीय स्थान तथा लब्जो फ्लिन खरलूनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को आयोजक नेहरू युवा केंद्र संगठन अरुणाचल प्रदेश के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा समन्वयक मिस्टर बेन्जेड वरजारी, मोहित नेहरा, मिस्टर पवन कुमार राव, मिस्टर अविक दास रंजन, सहित नेहरू युवा केंद्र संगठन के अधिकारीगण व समस्त प्रतिभागी सम्मिलित रहें। 

whatsapp group
Related news