Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेटन पावेल व लेडी बेटन पावेल के जन्मदिन पर कोरिया स्काउट गाइड ने सर्वधर्म प्रार्थना कर मनाया चिंतन दिवस

news-details

अफसर अली की रिपोर्ट

 

गोदरीपारा के शिव शांति स्थल पर मनाया गया चिंतन दिवस

 

चिरमिरी । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ कोरिया के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त संजय गुप्ता के आदेशानुसार सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेंद्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां पदेन सहायक जिला आयुक्त डी.पी. मिश्रा के कुशल नेतृत्व में स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिवस 22 फरवरी को जिला स्तरीय चिंतन दिवस के रूप में शिवशान्ति स्थल समुदायिक भवन बी टाइप गोदरीपारा में हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के. डोमरु रेड्डी पूर्व महापौर नगर निगम चिरमिरी, श्रीमती बबिता सिंह पार्षद वार्ड 33, संदीप सोनवानी एमआईसी सदस्य पार्षद वार्ड 34, एम.आर. पाल पूर्व डीओसी स्काउट कोरिया, स्काउट आजीवन सदस्य राहुल भाई पटेल, प्रवासी गौड़, घनश्याम सोनी, आशुतोष मिश्रा, सदाशिव बारीक, चंद्रभान बर्मन, निखिल यादव, सुनील दास, प्राचार्य अनिंदो लाहिड़ी लिटिल फ्लावर अकादमी गोदरीपारा, फादर नेल्सन सरभोका मिशन स्कूल, अय्यूब लाल प्राचार्य बुंदेली हायर सेकंडरी, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोदरीपारा अभय चतुर्वेदी, परमेश्वर सिंह प्रधान पाठक बुंदेली मिडल स्कूल, रामप्यारे प्राचार्य निकेतन विद्यालय डोमनहील की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ लार्ड बेडेन पावेल के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पण कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा किया गया जिसमे स्काउट गाइड्स अतिथियों के साथसभी धर्मों के अनुयायियों ने प्रार्थना किया । तत्पश्चात जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू ने स्वागत उदबोधन करते हुए स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के चरणों को बताया।जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया शान्तनु कुर्रे  ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए चिंतन दिवस के महत्व से सभी को अवगत कराते हुए बताया कि सभी स्काउट्स गाइड्स विभिन्न शिविरों में शामिल होकर  दक्षता पदको को हासिल कर राज्य का पुरस्कार महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त करते है और इस अवसर पर सभी अतिथियों ने स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कोरिया जेरमिना एक्का के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई कंपनी के गाइड्स ने प्रधानमंत्री शील्ड के लिए कार्य किये थे जिसका प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्य करते रहे। पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड का कार्य देश के हित मे है और सभी को ईमानदारी और निष्ठा से देश को मजबूत बनाना है। पार्षद बबिता सिंह ने अपने स्कूली समय के स्काउटिंग अनुभव को साझा करते हुए बच्चो को स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र निर्माण करने का आव्हान किया।स्काउट आजीवन सदस्य राहुल भाई पटेल ने खड़गवां स्काउट संघ को पांच हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर गर्मी में निःशुल्क प्याउ के लिए मदद किये। 

    कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला क्वाटर मास्टर दान बहादुर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रवि पांडेय, स्काउटर जितेंद्र सिंह, के. प्रफुल रेड्डी, वंशगोपाल, श्याम आण्डिल का योगदान प्रशंसनीय रहा है। कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खण्ड से स्काउटर अनिल श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, उत्तम साहू, अजय प्रकाश जायसवाल, अजय ठाकुर, संतोष यादव, बनस लाल, संतोष यादव, अजित खाखा, रविन्द्र पैकरा, गेंदलाल ग्वाल गाइडर समीक्षा सिंह, अंजू महंत, सोनम कश्यप, दिव्या सिंह, रश्मि रानी गुप्ता, ग्लोरिया, रीता लकडा, विजया कुजूर, शकुंतला लकडा, प्रतीक्षा, मल्लिका राव, सरस्वती एवं इरशाद अहमद सिद्दीकी व अन्य शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन डीटीसी स्काउट कोरिया शान्तनु कुर्रे ने और आभार व्यक्त डी टी सी गाइड कोरिया जेरमिना एक्का ने किया।

whatsapp group
Related news