Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

काव्य कलश: ठूँठ.., क्यों ख़ामोश हुए हैं शजर यहाँ पत्तियों की तलाश है...

news-details

ठूँठ..,

क्यों ख़ामोश 

हुए हैं शजर

यहाँ पत्तियों

की तलाश है

या ठूँठ को

देखकर उदास

हुआ बचपन है

न परिंदे लौटते

हैं न छाया मिलती

है क्या यही दुनिया

मिली है आज की

पीढ़ी को..,घर

आँगन सुने हुए

हैं घर अब मशीन

हुए हैं देखता हूँ

जिधर उधर 

हवा भी उधार

हुई है पंखों,एसी

का जुगाड़ 

ज़िंदगी हुई है

क्या पेड़ की 

शीतल वेग 

सा सुकून दे

पायेंगे ये

मशीनें फ़रिश्ते..?

खोजता हूँ

पेड़ तो मेरे

शहर में ठूँठ

मिलते हैं

काँक्रीट के

जंगल में 

फूल काग़ज़ 

के खिलते है..,

कैसे कहूँ 

ठूँठ इन्हें

मेरा बचपन

तो इसी के

इर्द गिर्द 

रचा बसा है

इंसा मशीनों

से घिरकर

पिंजरे में 

क़ैद हुआ है..,

धूप में जलते

जिस्म की 

बात क्या 

कहूँ मैं उजड़ते

हुए गाँव सूखते

हुए कुओं गुम

होते तालाबों 

संग मिटती

मिट्टी की कहानी

लिख रहा हूँ

इक ठूँठ की

निगरानी कर

रहा हूँ..,

[नितिन राजीव सिन्हा]

whatsapp group
Related news