Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस

news-details

चिरमिरी । बीते 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कोऑर्डिनेशन काउंसिल चिरमिरी के तत्वाधान में अंबेडकर भवन गोदरी पारा में अंबेडकर जयंती मनाया गया।   

       बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश प्रभारी एवं कोऑर्डिनेशन काउंसिल के सीनियर एडवाइजर राकेश कुमार महौत ने विस्तार से प्रकाश डालें ।    

     उन्होंने बताया कि बाबा साहब का जीवन दलितों के उत्थान के लिए संघर्ष करते-करते चला गया, लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वह हकदार थे ।   

        कार्यक्रम में कोऑर्डिनेशन काउंसिल के सतपाल शर्मा, शारदा प्रसाद, चंद्रशेखर नाहक, राजू नाहक, सुरेंद्र महतो, ठाकुर अमर ज्योति, राजू दास, शिव मूरत, रामचंद्र सिंह, तपन चक्रवर्ती, विजय नाहक, बसंत लकड़ा, रामखेलावन, रिंकी डे, नैना सिंह, पुरुषोत्तम सतनामी, रामजतन साहू ,जोशी डे सहित कई गण मान्य नागरिकउपस्थित रहे । साथ ही  छोटा बाजार चिरमिरी में भी दलित समाज के लोगों द्वारा अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से राकेश कुमार महौत क आतिथ्य में केक काटकर मनाया गया । 

      दलित समाज के लोग बाबा साहब को अपना मसीहा मानते हैं । साथ ही बाबा साहब के बतलाये गये रास्ते पर चलकर समाज को गति देने का काम कर रहे हैं । बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया था। 

    कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय पसरिया,  महेश समुद्रे, गुलाब चौहान, अशोक, मनोज, दिनेश, अनिल, हेमराज सेठी, धीरज बिरहा, राजकुमार, रंजीत बंजारे, पचमार कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

whatsapp group
Related news