Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम

news-details

चिरमिरी । जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य  में सन्मति महिला मंडल चिरमिरी एवं आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला चिरमिरी के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हल्दीबाड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया । 

     इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों व जैन धर्म का प्रचार प्रसार करना था । इस कार्यक्रम में चिरमिरी के विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने शाकाहार, नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या, इंटरनेट का बढ़ता प्रकोप, पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के विषय पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

      चिरमिरी के प्रायः सभी स्कूल के और कॉलेजो के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां मंच पर दी ।

      कार्यक्रम का शुभारंभ 1008 भगवान महावीर भगवान और आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विनय जायसवाल एवं प्रोफेसर भगवत प्रसाद दुबे एवं जैन समाज के वरिष्ठगन विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, बाबा बघेल एवं श्री सुनील मानिकपुरी जी उपस्थित रहे।

       चिरमिरी के सभी विद्यालयों एवं कॉलेज के बीच एकल और सामूहिक प्रतियोगिता रखी गई थी । एकल में प्रथम स्थान डीएवी स्कूल चिरमिरी, द्वितीय स्थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच एवं तृतीय स्थान स्वामी आत्मानंद स्कूल गोदरीपारा ने प्राप्त किया ।  समूह मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ  आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों ने जिन्होंने जीव दया के ऊपर विशेष नृत्य और नाटिका की जो प्रस्तुति की जो की दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति रही । द्वितीय स्थान डीएवी स्कूल चिरमिरी को, जिन्होंने इंटरनेट के बढ़ते प्रकोप  पर एक नृत्य नाटक किया था, तृतीय स्थान के बी पटेल कॉलेज ने पाया, जिन्होंने नशा मुक्ति का सन्देश अपने नृत्य नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

      कार्यक्रम का सफल संचालन नवयुवक मंडल एवं सन्मति महिला मंडल की महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया । अंत में आभार प्रदर्शन सन्मति महिला मंडल की अध्यक्ष द्वारा किया गया ।

      कार्यक्रम को सफल बनाने मे सन्मति महिला मंडल की सभी महिलाओ एवं नवयुवक मंडल के सभी युवाओं का भरपूर सहयोग मिला

whatsapp group
Related news