slider
slider

चिरमिरी पुलिस ने किया मोटर सायकल चोरी की वारदात करने वाले 2 आरोपियों गिरफ्तार, 3 मोटर सायकल बरामद

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की मोटर सायकल बरामद किया है । दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

       मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि लगातार हो रही मोटर सायक्लो की चोरी की घटनाओं से परेशान चिरमिरी पुलिस ने चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिरो का जाल बिछा रखा रखा था । इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही रेहान खान उर्फ विशाल एक हीरो मोटर सायकल पेशन प्रो रखा है । जिसका चेचिस नंबर  प्रकरण में चोरी के मोटर सायकल से मेच कर रहा है । इस सूचना पर हमराह स्टाफ से संदेही रेहान खान उर्फ विशाल को तलब कर पुछताछ कर कथन लिया गया जो अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया एवं बताये कि  07 जनवरी 2024 को बहुरूपिया का प्रोग्राम देखने आए आरोपी रेहान खान उर्फ विशाल व मुकेश दास ने मिलकर हल्दीवाड़ी टाकिज रोड के पास एक पैशन प्रो काले रंग का मोटर सायकल क्रमांक सीजी 16 सीजे 5761 खड़ी थी जिसे चोरी कर ले गये तथा मोटर सायकल का नम्बर प्लेट, वाईजर को फेंक दिये। मोटर सायकल चोरी कर मोडिफाई कर चलाते थे । इसी प्रकार एक वर्ष पूर्व लक्ष्मन झरिया जंगल के नीचे टेंगनी बैकुण्ठपुर से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल तथा अमृत धारा नागपुर से हीरो स्लेंडर मोटर सायकल को चोरी कर मॉडिफाई कर तीनो मोटर सायकल को छिपा कर रखना बताये। जिसके बाद चिरमिरी पुलिस ने अप०क० 09/24 धारा 379, 34 भादवि के आरोपी रेहान खान उर्फ विशाल उम्र 24 वर्ष निवासी हाई स्कुल के पीछे हल्दीबाड़ी चिरमिरी एवं मुकेश दास उम्र 24 वर्ष निवासी नवापारा खुर्द दरिमा थाना दरिमा जिला सरगुजा से पृथक-पृथक चोरी का मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को 11 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया ।

      इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक. संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता, शाहीद परवेज, अम्बुज सिंह, सुनिल साहु, सैनिक रत्नेश एवम अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news