Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश

जशपुर : जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर से नजर आते हुवे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने जशपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिया है,इतना ही नहीं इस मामले में आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही के निर्देश एसडीएम के द्वारा दिया गया है।

ज्ञात हो कि जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने जशपुर थाना प्रभारी को पत्र लिख निर्देश है कि  दिनांक 24/03/2024 को विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन का जशपुर प्रवास नियत था। प्रवास के दौरान जिला अस्पताल जशपुर के वार्ड ब्वाय/कर्मचारीगण संदीप सिंह, मनोज कांत सिंह, रोहित साय, छोटे लाल, पुरूषोत्तम, युवराज सिंह एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के काफिले को बगैर किसी सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के रोककर ज्ञापन दिया गया जिससे मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान पंहुचाया गया है। उनके इस कृत्य से किसी भी प्रकार की दुर्घटना घट सकती थी, जो राज्य की कानून और शांति व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती थी। अतएव उल्लेखित समस्त व्यक्तियों एवं उनके अन्य साथियों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

वहीं एक और पत्र जशपुर थाना प्रभारी को एसडीएम ने लिखा है जिसमें अंकित है की दिनांक 24/03/2024 को जिला अस्पताल जशपुर के वार्ड ब्वाय / कर्मचारीगण संदीप सिंह, मनोज कांत सिंह, रोहित साय, छोटे लाल, पुरुषोत्तम, युवराज सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर जिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया एवं नारेबाजी की गई, जिससे शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग हुई है। वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 प्रभावशील है, ऐसे में उनके द्वारा सामूहिक प्रदर्शन किया गया, जो कि आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का स्पष्ट उल्लंघन है, अतः आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने के कारण उल्लेखित समस्त व्यक्तियों एवं उनके अन्य साथियों को चिन्हांकित कर के उनके विरूद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए की गई कार्यवाही से इस न्यायालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने घटना पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मो. रफीक के नेतृत्व में संघ ने दिनांक 20.03.2024 को जिला अस्पताल जशपुर के आकस्मिक निरीक्षण किये जाने के उपरान्त वार्ड ब्याय संदीप सिंह एवं अन्य के द्वारा जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली के बारे में लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोपों के संबंध में जशपुर कलेक्टर को पत्र लिख ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार दिनांक 20.03.2024 को अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी जशपुर एवं 03 तहसीलदार/ नायब तहसीलदार के द्वारा जिला अस्पताल जशपुर के औचक निरीक्षण के पश्चात् वार्ड ब्वाय संदीप सिंह एवं अन्य के द्वारा लगाये जा रहे आरोपों / धरना प्रदर्शन के संबंध में छ.ग. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला इकाई जशपुर उपरोक्त विषयान्तर्गत संबंध में आपको अवगत कराना चाहते हैं कि:-

1. किसी भी शासकीय कर्मचारी को सौंपे गये शासकीय दायित्वों के अतिरिक्ति उच्चाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य शासकीय कार्य अवकाश दिवस अथवा किसी भी समय में भी किया जाना शासकीय सेवक के दायित्वों के अन्तर्गत सम्मलित है। जिसका की हम सभी कर्मचारी निर्वहन करते हैं।

2. अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी जशपुर एवं 03 तहसीलदार / नायब तहसीलदार प्रशासनिक विभाग के उच्चाधिकारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के श्रेणी में आते हैं। तथा सभी विभागों में औचक निरीक्षण करने हेतु सक्षम अधिकारी हैं। अतएव सभी विभाग के कर्मचारियों को उनके औचक निरीक्षण के दौरान उनका सहयोग किया जाना चाहिए।

whatsapp group
Related news