Updates
  1. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  2. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
  3. राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री,आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : जनहित का सब काम सांय-सांय, धांय-धांय हो रहा
  4. सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्‍कृृष्‍ट परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर , बच्चो के चेहरे खिले
  5. चुनावी मैदान में भाजपा की महिला मोर्चा ने सम्हाला कमान,महिला शक्ति का सम्मान सिर्फ भाजपा ही कर सकती है: प्रिया सिंह जूदेव
slider
slider

उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

news-details

जशपुर : जशपुर के उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने पत्र जारी किया है,उप अभियंता अनूप कुमार साहू पर कार्यालयीन गोपनीयता भंग करने सहित विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने,बिना अनुमति अवकाश तथा मुख्यालय से बाहर रहने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

ज्ञात हो कि गत दिनों अनूप कुमार साहू उप अभियंता जल संसाधन विभाग जशपुर ने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग पर गंभीर आरोप लगा पत्र जारी किया था जिसके जवाब में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने उप अभियंता के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुवे उप अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।कार्यपालन अभियंता के द्वारा उप अभियंता को जारी पत्र के अनुसार आपके संदर्भित पत्रो के माध्यम से विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने, बिना अनुमति अवकाश तथा मुख्यालय से बाहर रहने एवं कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, (सुलभ संदर्भ हेतु संदिर्भत पत्रों की छायाप्रति सलग्न है) परन्तु आपके द्वारा किसी भी पत्रो का निर्धारित समय पर जवाब नहीं दिया गया, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत गंभीर अनुशासनहीनता का घोतक है। इस कार्यालय द्वारा जारी कारण बताओ सूचना दिनांक 31.03.2024 का जवाब आपके द्वारा दिनांक 03.04.2024 को दिया गया है जिसमें आपके द्वारा तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत न कर अनावश्यक अनगर्ल बातों का उल्लेख कर, अपने उच्च अधिकारी पर मानसिक रूप से प्रताडित करने / परेशान करने एवं पैसे मागने का आरोप लगाकर, कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने का कार्य किया गया है।

इस संबंध में उप अभियंता द्वारा जारी सभी आरोपों का जवाब कार्यपालन अभियंता ने निम्न रूप से दिया है।

इस संबंध में उप अभियंता ने भी पहले यह पत्र किया था जारी


 

whatsapp group
Related news