Updates
  1. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  2. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  4. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
  5. विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि
slider
slider
slider

छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त और नेता मस्त

news-details

शिवा मिश्रा संवाददाता छत्तीसगढ़             

 

                  जल भराव की समस्या जूझ रहे ग्रामीण 

 रायपुर - आगामी कुछ ही महीनों के बाद पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिसमें से एक राज्य छत्तीसगढ़ भी है जिसकी राजधानी रायपुर है । चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियों अपनी अपनी तरफ से पूरे जोर-शोर से प्रचार - प्रसार में लगे हुए हैं । यह प्रक्रिया तो हर 5 सालों में होता है लेकिन हर 5 सालों में कितना विकास होता है या नहीं अगर हम बात विकास की करें तो शाहरी, ग्रामीण,और वार्डों में कितना विकास हुआ क्या चुनाव के प्रचार करने के समय ही वहां के नेता लोग अपने क्षेत्रों में विकास की बात सिर्फ कागज तक ही करते हैं या जमीनी स्तर में भी कुछ होता है इसकी जानकारी लेने हम एक वार्ड में पहुंचे जहां के लोगों ने बताया कि कहीं-कहीं पर तो सालों से किसी भी प्रकार से विकास हुआ ही नहीं सिर्फ वोट मांगने ही आते हैं। 

जिसका जीता जागता सबूत छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर की नगर निगम के अंतर्गत आने वाला वार्ड क्रमांक 6 की है । जहां स्वयं छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहते हैं।

 

अगर हम बात करें रायपुर के वार्ड क्रमांक 6 की तो वहां के लोगों का कहना है कि यहां के नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं उसके बाद दोबारा उनका चेहरा भी हम नहीं देख पाते वार्ड वासियों का कहना है कि हम अपने पार्षद को सिर्फ एक बार ही देखे हैं जब चुनाव का प्रचार- प्रसार हो रहा था उसके बाद हम लोगों ने पार्षद को आज तक नहीं देखा और ना ही उनसे बात हो पाती अगर हम पार्षद से किसी समस्या को बताना भी चाहे तो उनके प्रतिनिधि का कहना है कि जो भी समस्या और परेशानी है हमें बताओ हम करवा देंगे और समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है जिसमें कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि की लापरवाही सामने नजर आ रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार जमीनी स्तर पर कितना विकास कर रही है या नहीं अब देखना यह होगा कि वहां के लोगों का विकास जनप्रतिनिधि कर पाते हैं या भगवान के भरोसे रहते हैं।

whatsapp group
Related news