Updates
  1. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  2. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
  4. महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक* *संगवारी मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंच रही है महिलाओं की भीड़*
  5. विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि
slider
slider
slider

रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया चिरमिरी में बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को ज्ञापन देकर चिरमिरी में बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग की है ।

     अपने ज्ञापन में मित्र मंडली ने कहा है कि हमारे कोयला नगरी चिरमिरी में विगत 29 अप्रैल 2021 को करीब 30 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त ब्लड बैंक का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था, परंतु आज 2 साल बीत जाने के बाद भी यह ब्लड बैंक चालू नही हो पाया है और पूर्व की तरह अपना स्वयं का जिला छोड़कर लगभग 50 किलोमीटर दूर (बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में) रक्तदाता व रक्तग्राही दोनों को जाना पड़ता है ।

     ज्ञापन में मित्र मंडली ने आगे कहा है कि चिरमिरी से बैकुंठपुर तक अपने साधन से पहुंच कर रक्तदान कर पुनः 50 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस आने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है। इसके साथ ही कई बार मरीज के पास अत्यंत कम समय होने के कारण मरीज पर जान का खतरा बना रहता है।

    चूंकि मित्र मंडली चिरमिरी की टीम प्रतिदिन ही किसी न किसी मरीज को रक्तदान करने के लिए तत्पर रहती है । यहां तक कि चिरमिरी के लगभग 400 से 500 साथी प्रति वर्ष रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाते है । ब्लड बैंक की दूरी इतनी ज्यादा होने के कारण हम रक्तदाताओ के साथ-साथ मरीज व उनके परिजनों को बहुत से कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है।

     रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से मांग करते हुए कहा है कि विगत 2 वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चिरमिरी में उद्घाटन किए गए सर्वसुविधा युक्त ब्लड बैंक के विषय में कार्यवाही करते हुए उसका नियमित संचालन प्रारम्भ किया जाए, जिससे हम सभी चिरमिरी वासियों को इसका लाभ मिल सके।

whatsapp group
Related news