Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

ध्रुव ने किया महासमुंद जिले के विद्यालयों का शैक्षिक अवलोकन

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर : प्रेमनगर ब्लॉक के शा0 उ0 मा0 विद्यालय कोटेया के उत्कृष्ट शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव ने अपने विद्यालय और जिले में शिक्षा के स्तर में बेहतर योगदान देने के उद्देश्य से महासमुंद जिले के शा0 प्रा0 शाला खटटीडीह पहुंचे जहां राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित और उत्कृष्ठ शिक्षक मधु साहू जी मिले। साहू जी द्वारा प्राथमिक शिक्षा , पर्यावरण, सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों, मितव्ययता एवं संचय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। बच्चों में शैक्षिक उपलब्धियों का स्तर उत्कृष्ट एवं बेहतर शैक्षिक वातावरण के साथ बच्चों में बचत करने की प्रवृत्ति के विकास के लिए बालकोष का गठन किया गया है, किचन गार्डन का बेहतर प्रबंधन बच्चों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस विद्यालय में सौ से भी अधिक प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का संवर्धन कर समूचे विद्यालय का उद्यानीकरण किया गया है जो बच्चों, ग्रामवासियों व आगंतुकों को सहज ही आकर्षित कर यहाँ बांधकर रखती हैं। श्री साहू जी द्वारा कृषि के क्षेत्र में विशेष अनुसंधनात्मक गतिविधियां की जा रही हैं जिसके अंतर्गत कम पानी में खेती कैसे करें, मिट्टी के स्वभाव में सुधार कैसे करें, बिना रासायनिक खादों के जहर मुक्त खेती की ओर कैसे बढ़ें यह सारी चीजें प्राथमिक विद्यालय का प्रमुख आकर्षण रहा। श्री साहू जी द्वारा तैयार किये गए जैविक खाद का मुम्बई की एक नामी कंपनी द्वारा प्रमोशन भी किया जा रहा है। वर्तमान में श्री साहू जी को शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एजुकेशन आइकॉन अवार्ड 2019 से अहमदाबाद (गुजरात) में सम्मानित भी किया जा रहा है। जो महासमुंद जिले के लिए गौरव की बात है। इन्ही सभी उल्लेखनीय कार्यों को जानने अपने अंदर के ज्ञान को विस्तृत कर विद्यालय को प्रभावशील और बच्चों को सृजनात्मक बनाने व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा महासमुंद जिले के खटटीडीह विद्यालय का अवलोकन किया गया। इसके बाद ध्रुव ने संकुल केंद्र -बिरकोनी व केंद्र से संलग्न प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया जहां बच्चों व शिक्षकों से चर्चा कर शैक्षिक स्थितयों के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री सहदेव ध्रुव, संकुल प्रभारी श्री सिन्हा जी के साथ प्राथमिक, माध्यमिक, एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इसके बाद ध्रुव जी द्वारा महासमुंद जिले में स्थित विषय संबंधित ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर सिरपुर का भ्रमण किया गया जहाँ स्थानीय गाईड के माध्यम से सिरपुर व सिरपुर से जुड़े इतिहास के साथ विश्वविख्यात लक्ष्मण मंदिर, विशाल अन्नभंडार एवं खुदाई से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का  अवलोकन कर जानकारी ली गई। इसके पश्चात इनके द्वारा सिद्ध शक्तिपीठ खल्लारी माता मंदिर का दर्शन किया गया, वहां स्थित भीम पाँव,भीम चूल्हा एवं डोंगा पत्थर का अवलोकन किया गया। इस प्रकार शैक्षिक ज्ञान की दृष्टि से व्याख्याता ध्रुव जी का यह भ्रमण बहुत महत्वपूर्ण रहा।

whatsapp group
Related news