Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

एडिशनल एसपी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण बेहतर प्रबंधन से प्रभावित होकर कहा....

news-details

पुलिस और सखी सदस्यों के साथ मिलकर करेंगे महिलाओं का उत्थान

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर/  जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के द्वारा महिला कल्याण इकाई सखी वन स्टाप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर ने सखी सेंटर के द्वारा पीड़ित महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली, जिसमें सखी सेंटर के केन्द्र प्रशासक श्रीमती विनीता सिन्हा ने बताया कि सखी वन स्टाप सेंटर केंद्र एवं राज्य सरकार की एक ऐसी सयुंक्त योजना हैं, जिसमे महिलाओ को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। सखी के अंतर्गत पीड़ित महिला जिनके पास रहने व खाने की तात्कालिक कोई व्यवस्था नहीं होती है उनको सखी में अस्थाई रूप से 5 दिन रहने की सुविधा दी जाती हैं। एवम निःशुल्क सेवाभाव से कानूनी प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी जाती है। घरेलू, आपसी विवाद के लिये दोनो पक्ष को परामर्श दिया जाता है, जिनके पास रहने की व्यवस्था नही होती उनको नारी निकेतन में भेजने का प्रावधान है। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर का जायजा लिया और सखी सेंटर में कार्यरत समस्त सदस्यों से मुलाकात की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने सखी वन स्टॉप सेंटर और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मिलकर जिले में और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने पर जोर दिया और कहा कि महिलाओं के शोषण पर अंकुश लगाना सबका दायित्व है इसके लिए समय-समय पर सखी वन स्टॉप सेंटर के साथ जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीण व क्षेत्रिय महिलाओ के सहयोग हेतु कार्य करने के साथ साथ 24x7 घंटे सहयोग देने हेतु कहा गया।

whatsapp group
Related news