चिरमिरी । रविवार को कोतमा से पधारे महेश मिश्र "सुदर्शन" जी के सम्मान में कादम्बरी साहित्य परिषद चिरमिरी क्षेत्र ने भारतीय वाचनालय के सभागार में सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय क्षीरसागर उप अभियंता एन. सी. पी. एच. काॅलरी एवं अध्यक्षता सी. एल. मिश्र "साहिल" ने की|
कार्यक्रम का शुभारंभ वागीश्वरी माँ वीणापाणि के छायाचित्र का धूप, दीप, पुष्प द्वारा पूजन-अर्चना से किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथि ने महेश मिश्र सुदर्शन जी का स्वागत पुष्पहार एवं वैज लगा कर किया । तदोपरान्त परिषद के अध्यक्ष श्री साहिल जी तथा नरेंद्र मिश्र धड़कन ने सुदर्शन जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं मुख्य अतिथि क्षीरसागर जी ने शाल, श्रीफल एवं विद्या रत्न भारती सम्मान प्रदान किया|
कार्यक्रम में उपस्थित कवि सी. एल. मिश्र साहिल, नरेन्द्र मिश्र धड़कन, राजेन्द्र तिवारी धुरन्धर, रामनारायण अग्रवाल, विजय सिंह रवानी, संजय सिंह चौहान, समीर देवनाथ समीर, राजेन्द्र तिवारी राही एवं रामलखन मिश्र विद्रोही ने अपनी अपनी कविताओं से उपस्थित सुधी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथि महेश मिश्र सुदर्शन जी ने अपनी रचनाओं का सस्वर वाचन किया । सभी लोगों ने उनकी मर्मस्पर्शी रचनाओं को सराहा तथा करतल ध्वनि से सम्मान प्रदान किया |कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र तिवारी राही ने किया |
कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र तिवारी धुरन्धर ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया |दर्शक दीर्घा में कोतमा से पधारे रविकान्त सोनी, उमेश अग्रवाल एवं अरुण अग्रवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया| कार्यक्रम संयोजन में वीर बहादुर साव का विशेष योगदान रहा |