Updates
  1. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  2. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
  3. सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बिजली, पानी,पंखा,टॉयलेट सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने दिया निर्देश
  4. “घर आजा संगी” अभियान के तहत 100 से अधिक प्रवासियों को किया गया कॉल,मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान : जशपुर जिले के मतदाताओं को मतदान करने दिया गया निमंत्रण
  5. जशपुर जिले में आज से शुरू हुई होम वोटिंग,बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग कर लोकतंत्र में निभाई अपनी सहभागिता : 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा
slider
slider

कोतमा के कवि महेश मिश्र सुदर्शन के सम्मान में कादंबरी साहित्य परिषद ने किया सम्मान समारोह एवं काव्य सन्ध्या का आयोजन

news-details

चिरमिरी । रविवार को कोतमा से पधारे महेश मिश्र "सुदर्शन" जी के सम्मान में कादम्बरी साहित्य परिषद चिरमिरी क्षेत्र ने भारतीय वाचनालय के सभागार में सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय क्षीरसागर उप अभियंता एन. सी. पी. एच. काॅलरी एवं अध्यक्षता सी. एल. मिश्र "साहिल"  ने की|

        कार्यक्रम का शुभारंभ वागीश्वरी माँ वीणापाणि के छायाचित्र का धूप, दीप, पुष्प द्वारा पूजन-अर्चना से किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथि ने महेश मिश्र सुदर्शन जी का स्वागत पुष्पहार एवं वैज लगा कर किया । तदोपरान्त परिषद के अध्यक्ष श्री साहिल जी तथा नरेंद्र मिश्र धड़कन ने सुदर्शन जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं मुख्य अतिथि क्षीरसागर जी ने शाल, श्रीफल एवं विद्या रत्न भारती सम्मान प्रदान किया| 

    कार्यक्रम में उपस्थित कवि सी. एल. मिश्र साहिल, नरेन्द्र मिश्र धड़कन, राजेन्द्र तिवारी धुरन्धर, रामनारायण अग्रवाल, विजय सिंह रवानी, संजय सिंह चौहान, समीर देवनाथ समीर, राजेन्द्र तिवारी राही एवं रामलखन मिश्र विद्रोही ने अपनी अपनी कविताओं से उपस्थित सुधी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथि महेश मिश्र सुदर्शन जी ने अपनी रचनाओं का सस्वर वाचन किया । सभी  लोगों ने उनकी मर्मस्पर्शी रचनाओं को सराहा तथा करतल ध्वनि से सम्मान प्रदान किया |कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र तिवारी राही  ने किया |

      कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र तिवारी धुरन्धर ने उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया |दर्शक दीर्घा में कोतमा से पधारे  रविकान्त सोनी, उमेश अग्रवाल  एवं अरुण अग्रवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया| कार्यक्रम संयोजन में वीर बहादुर साव का  विशेष योगदान रहा |

whatsapp group
Related news