slider
slider
slider
slider
slider
slider
slider

रंगपंचमी पर राष्ट्रवादी युवा मंच ने बड़ा बाजार में कराया होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन,,,

news-details

चिरमिरी । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के अवसर पर राष्ट्रवादी युवा मंच चिरमिरी ने होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार एवं पूर्व राज्य सभा सांसद नन्द कुमार साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं लंदन से आए अप्रवासी भारतीय श्रीधर जायसवाल रहे । 

      कवि सम्मेलन के प्रारंभ में युवा मंच के अध्यक्ष अभय जायसवाल के पिताजी स्व. अरुण कुमार जायसवाल की स्मृति में कवि नरेंद्र मिश्र धड़कन द्वारा संपादित पुस्तक "मेरे पूज्य पिताजी" का विमोचन किया गया ।

इस दौरान राष्ट्रवादी युवा मंच के अध्यक्ष अभय जायसवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में उत्साह, उमंग एवं सौहाद्र का वातावरण बनता है।

होली मिलन में युवा मंच के  सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में जम कर गुलाल से होली खेला। 

इसके बाद शाम को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में क्षेत्र के मशहूर कवि नरेंद्र धड़कन  के संचालन में जोरदार कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया।

     इस आयोजन को सफल बनाने में राष्ट्रवादी युवा मंच के अध्यक्ष अभय जायसवाल, बृजेश सिंह, भानु गंगवाल, सौरभ जैन, मनीष खटिक, संजीत झा, श्याम बाबू खटिक, सोनू दुबे, हरि बजरंगी, लकेश कश्यप, अजय चौहान, शुभम केशरवानी, जीतू दास, सोनू यादव , जितेंद्र सिंह एवं हेमलता सिंह राजपूत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

whatsapp group
Related news