Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

विधायक डॉ. विनय ने हरी झंडी दिखा कर रमायण मण्डली खड़गवां को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया रवाना

news-details

विजेता होकर आने पर 11 हजार रुपए की नगर राशि इनाम देने की की घोषणा

चिरमिरी । राज्य सरकार के आदेश पर पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला एवं पंचायतो में अपना हुनर दिखाने वाले रामायण मण्डली को एकत्रित कर जिले स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी विकास खण्ड स्तरीय रामायण मण्डलियों को चयनित कर उन्हें अब जिला स्तर पर भेजा गया है जो जिला अधिकारियों की मौजूदगी अपना प्रदर्शन करेंगी । इसका चयन आगामी सोमवार को घोषित किया जाएगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाली रामायण मण्डली को कलेक्टर कोरिया की निगरानी में राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा ।

   इस बड़ी प्रतियोगिता को स्वयं राज्य के मुखिया के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है । इस पुरे आयोजन के अंतर्गत शनिवार को विकास खण्ड खड़गवां के द्वारा चयनित दो रामायण मण्डलियों को विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां बहादुर सिंह मरकाम एवं अपर कलेक्टर व पंचायत अधिकारी मूल चंद चोपड़ा की मौजूदगी में उन्हें मण्डली पोसक वितरण कर उन्हें हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी । और जिले स्तर से लेकर राज्य स्तर पर विजेता होने पर उन्हें  11 हजार रुपए की नगद राशि देने की घोषणा भी की है । विधायक डॉ. जायसवाल ने उपस्थित रामायण मण्डली के सदस्यों को यह भी कहा की हम सभी राज्य के मुखिया की जितनी प्रशंसा करे उतनी कम है । आज से पहले ऐसी प्रतियोगिता तीज, पर्व केवल सपने के माफिक हुआ करते थे ।

whatsapp group
Related news