Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

काव्य कलश: समुद्र : एक शरारती बच्चा

news-details

समुद्र : एक शरारती बच्चा /

 

मैंने किनारे से समुद्र को देखा

वह मुझे विराट और सुंदर लगा

मैं उसके थोड़ा और पास खिसक आया

वह मुझे थोड़ा परिचित-सा लगा

शोर करते हुए बार-बार मुझे छूकर 

भाग जाने वाले शरारती बच्चे जैसा

मैं थोड़ा उसके भीतर गया

तो ऐसा लगा कि वह मुझे खींचकर

अपने साथ कहीं ले जाना चाहता है

मैं डरकर उससे थोड़ी दूर भाग आया

 

उसके बाद मैंने कुछ नहीं किया

आंखें मूंदे उसकी रेत पर लेटा-लेटा

देर तक समुद्र का शोर सुनता रहा

उसी बीच अचानक मुझे लगा

कि समुद्र अपनी जगह छोड़कर

उतर आया है कहीं मेरे भीतर

एकदम स्थिर, शांत और मासूम

 

उस दिन पहली बार मुझे लगा

विराट, अथाह, असीम जैसा कुछ नहीं

समुद्र दरअसल एक शरारती बच्चा ही है

उसके साथ कुछ देर खेल लेने के बाद

उसे साथ लेकर घर जाना चाहिए मुझे।

 

ध्रुव गुप्त

पूर्व आई पी एस अधिकारी

whatsapp group
Related news