Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

काव्य कलश- मौन की शक्ति

news-details

पढ़िये..कविता ऐसी होती है..

 

मौन की शक्ति

--------

मैं बतियाती रही

वह मौन रहा!

खिसियाती रही

वह मौन रहा!

चीखती रही

वह मौन रहा!

चिल्लाती रही

वह मौन रहा!

आखिर रो पड़ी।

वह फिरभी

मौन रहा!

सांत्वना के दो बोल

न फूटे उसके मुख से

अब मेरा क्रोध

शांत हो गया।

शिथिल पड़ गयी मैं

 ऊर्जा नष्ट किया

व्यर्थ ही।

क्योंकि-

अचानक जब

उसकी आँखों में झाँका

सब समझ आ गया

उसने मेरी हर बात का

जवाब दिया

मौन रहकर ही

मैं ही आवेश में थी

न कुछ सुना

न समझ पाई

उसका मौन

बोलता रहा...

मगर मैं--

अपने ही शब्दों के शोर में

कुछ सुन न पाई

कुछ समझ न पाई

 शर्मिंदगी हुई

सशक्त मौन 

मुझे छूने लगा

अब मैं भी 

सीखना चाहती हूँ

"मौन की भाषा"

 

--डॉ. पुष्पा सिंह 'प्रेरणा'

उमाकांत पांडे जी के फेसबुक वॉल से साभार

whatsapp group
Related news