Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

योग शिक्षक संजय गिरी ने गोदरीपारा में बच्चों को सिखाया लंबाई बढ़ाने के लिए योग के गुर

news-details

अफ़सर अली

 

चिरमिरी । योग शिक्षक संजय गिरि के नेतृत्व में इन दिनों शहर के वार्ड क्रमांक 33 गोदरीपारा बी- टाइप स्थित शिव- शांति मंदिर के पीछे ग्राउंड में नियमित योग की कक्षा में स्थानीय बच्चे सहित महिलाएं बुजुर्ग व अन्य आम नागरिकगण प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच सुबह 5 बजे से ही मॉर्निंग- वाकिंग के साथ योगाभ्यास का आनंद उठा रहे है। यहाँ पतंजलि युवा भारत के योग शिक्षक व जिला प्रभारी संजय गिरि निःशुल्क योग के टिप्स देते आ रहे है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को उन्होनें कक्षा में आये नन्हे बच्चों को हाइट बढ़ाने के योगाभ्यास कराते हुए प्राणायाम के अभ्यास भी कराए। जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह से किया। इस दौरान वहां उपस्थित योगाभ्यासियों नें भी प्राणायाम किये। इस अवसर पर श्री गिरि नें बताया कि समय के अभाव में भी मात्र 5 मिनट भ्रस्त्रिका, 5 मिनट कपालभांति, 5 से 10 मिनट अनुलोमविलोम व 5 बार भ्रामरी व उदगीत ( लंबे दीर्घ ओम के उच्चारण ) प्राणायाम करने से व्यक्ति दिनभर एनरजेटिक रहते हुए उत्साह व आनंद में रहता है और नकारात्मक विचार दूर होते है। इसलिए सभी को इस छोटे पैकेज का नित्य अभ्यास करना चाहिए। जिन्हें सीखना हो तो वे इस शिविर में आ सकते है।

whatsapp group
Related news