Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

जि.पं. सभापति की मुहिम सार्थकता की ओर, बायर कम्पनी से ठग का शिकार हुए किसानों की उम्मीदें बढ़ी.....कृषि मंत्री के बयान के बाद किसानों में मुआवजें के लिए उम्मीदें जगी

news-details

बेमेतरा - जिला में रोपित बायर (BAYER) मल्टी इंटरनेशनल कंपनी का हाइब्रिड धान खराब होने की शिकायत लगातर सामने आ रहा था। जिला पंचायत सभापति एवं भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल योगराज टिकरिहा किसानों की इस समस्या को पूरे मुस्तैदी के साथ उठाया था। और इस संबंध में जिला कलेक्टर शिव अनंत तयाल को धान की बाली दिखाकर ज्ञापन दिया था। सभापति टिकरिहा द्वारा फसल को हो रहे नुकसान का मामला लगातार उठाया जा रहा था। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र ढोलियां बेमेतरा को पत्र जारी करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिकों को उक्त क्षेत्र की फसल का संबधित किसानों के खेतों में जाकर निरीक्षण करने के लिए निर्देशीत भी किया था। ऐसे ही धमधा ब्लाक में भी हुआ था। जहां इस प्रकार के खुलासे होने पर राज्य सरकार ने कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए भेजा था। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है जिसमें किसानों को हुए नुकसान के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए क्षतिपूर्ति देने की अनुशंसा की गई है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी ने भी साफ कह दिया है कि कंपनी किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं देगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के बयान से किसानों में न्याय मिलने की आशा जग गयी है। अब बेमेतरा जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस कंपनी के बीज बोने वाले किसानों को हुए नुकसान का कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति मिलने से किसानों को हुए नुकसान का भरपाई हो पाएगा। इस निर्णय के लिए कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का मैं धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करता हूँ। *5 गुने मूल्य की बीज खरीद सैकड़ों किसान हुए थे प्रभावित* बेमेतरा जिला के सैकड़ों किसानों से लगभग 2 हजार एकड़ रकबा में गत वर्ष बायर का बीज रोपित किये थे। जिसमें बाली समयपूर्व व बिना दानें की बालियां निकलने की शिकायतें थी। किसान बाजार में 350 रुपये तक में इसकी बीज खरीद रोपित किये थे। मामला संज्ञान में आने के बाद सभापति राहुल ने पुरजोर तरीके से मामले को उठाया था।

राहुल ने लिया प्रभावित किसानों की बैठक

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी के बयान के बाद सभापति राहुल ने प्रभावित किसानों की ग्राम- खंगारपाट में बैठक ली जिसमें बेरला क्षेत्र के खंगारपाट, गाडामोर, खमतराई, गुधेली, कोहड़िया, उफरा के किसान बंधु समम्मिलित हुए। किसानों में सुखीराम वर्मा, विवेकानंद साहू, भूपेंद्र वर्मा, लेखराम वर्मा, देवदत्त साहू, साकेत साहू, राजू वर्मा, छन्नू यादव, पिंकज वर्मा, भगेला वर्मा, नीरज परगनिहा, गोपाल निषाद, ईश्वरी यादव, धर्मेंद निषाद, रामानंद साहू, कौशल वर्मा व अन्य किसान उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी ने कहा है कि कंपनी किसानों को हुए नुकसान का भरपाई करेगा। मैं कृषि मंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी किसान इस कंपनी के बीज लगाएं हुए है उनका भी निरीक्षण स्थानीय अधिकारियों से करवाकर, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाने के लिए निर्देशित करें। जिससे किसानों को हुए नुकसान का लाभ मिल सके।

राहुल योगराज टिकरिहा सभापति, जिला पंचायत बेमेतरा सोशल मीडिया प्रभारी-भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा, छ.ग. जिला संयोजक- भाजपा सहकारिता प्रकोष्ट, जिला बेमेतरा

whatsapp group
Related news