Updates
  1. लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण, पढ़ें अभी तक का बड़ा अपडेट
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  3. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  4. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  5. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
slider
slider

शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं

जशपुरनगर। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के प्राविण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाली शहर की मेधावी छात्रा सिमरन शब्बा को,रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। सिमरन से चर्चा करते हुए राधेश्याम राठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किये गए परिणाम ने एक बार फिर साबित किया है कि बेटियों से घर के साथ देश और प्रदेश का भविष्य भी उज्जवल है। यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं का विशेष अभियान शुरू किया है। राधेश्याम राठिया ने सिमरन से उसके भविष्य की योजना के संबंध में पूछा। इस पर सिमरन ने बताया कि वह गणित विषय लेकर 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करना चाहती है और भविष्य में यह यूपीएससी क्लियर कर,आईएएस अधिकारी बन कर,छत्तीसगढ़ और जशपुर के विकास में योगदान देना चाहती है। सिमरन के लक्ष्य की सराहना करते हुए,राधेश्याम राठिया ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सिमरन शब्बा को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय,जशपुर की विधायक रायमुनि भगत और नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने भी प्राविण्य सूची में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए,शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनिय है कि शहर के करबला रोड निवासी सिमरन शब्बा शहर के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की छात्रा है।

whatsapp group
Related news