Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

काव्य कलश: गणेश कछवाहा की कलम से ---- दो जनवादी कविताएं -

news-details

चेहरा बुझा बुझा सा दर्पण टूटा टूटा सा लगता है

अब जंगल से नहीं संसद से डर लगता है।।


इंसानियत मोहब्बत की चर्चा करने दो

मंदिर मस्जिद के मसलों से डर लगता है।।


टेसू क्यों न दहके अंगारों सा

मजहब सियासत सब बजारू सा लगता है।


चिंता किसे है भूखों गरीबों की 

लाल किला भी जुमले बाजी करता है।


कितना ख़ौफ़ज़दा हो गया है चेहरा

आईना देखने में भी डर लगता है।


**************


रेखाएं खींचते खींचते

चेहरे पर 

रेखाएं खिंच गई।

पेट, आंख अंदर

और अंतड़ियां

बाहर निकलती गई।


कागज की रेखाएं

तो मिट गई

पर

चेहरे पर

पड़ी रेखाएं

गहरी और गहरी

होती गईं

चेहरा अस्पष्ट 

और

एक नक्शा था स्पष्ट।।


चेहरे को 

जकड़ी रेखाएं 

स्वतंत्रता पर 

प्रश्न चिन्ह अंकित करती गईं

और

व्यवस्था को 

रेखांकित करती गयीं।


यह सब

किसने किया?

कैसे हुआ?

यह जानने तक

सूर्य

पश्चिम में डूब चुका था।

काव्य,कला,संगीत की

गूँज नहीं

वन पांखियों का

कोलाहल नहीं

बस भूख पीड़ा और

तड़पन थी।

पसीने और

आंसुओं की शबनम थी।

धंसी आंखें

देख रही है

आस लिए

पूरब की ओर

सूरज के निकलने की

पुरवैया के हलचल की

परिंदों के कोलाहल की

 

गणेश कछवाहा रायगढ़ छत्तीसगढ़।

whatsapp group
Related news