Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

जनपद बहराइच /आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (आपवा) की बैठक निरीक्षण भवन बहराइच में आयोजित की गई

news-details

 

आज का दिन सप्ताहिक समाचार सोसलमिडिया नेटवर्क: जनपद बहराइच आज दिनांक28/02/2021 दिन रविवार को आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (आपवा) जनपद बहराइच की बैठक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  योगेंद्र मिश्रा, प्रदेश महासचिव  जतिन यज्ञसेनी, प्रदेश सचिव  अक्षय शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष  अनुराग गुप्ता,  राम गोपाल गुप्ता जी मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा ने की।बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। संगठन में जुड़े नए पत्रकार साथियों का स्वागत हुआ।इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने पत्रकार हितों के लिए जरूरी सुझाव दिया।बैठक में सर्वसम्मति से हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार साथी  जितेंद्र दीक्षित को जिला महामंत्री, दैनिक जागरण से  सत्येन्द्र शुक्ला को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।जिला कोषाध्यक्ष रहे  विपिन सिंह जी को पुन: कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में सम्मिलित हुए सभी पत्रकार साथियों से संगठन की मजबूती के लिए सुझाव भी मांगे गए। बैठक में तहसीलवार बैठकों का आयोजन, पत्रकार साथियों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया। इस मौके पर  वेद प्रकाश पाठक,  रामानन्द मिश्रा,  संतोष कुमार मिश्रा,  कौशलेंद्र पांडेय,  प्रदीप पाठक,  राजित राम ,  फैजान अहमद,  वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा,  अशर्फी पाठक, राकेश मौर्या,  अबू सहमा, मोहम्मद अकील,  दिनेश शर्मा,अतीश कुमार श्रीवास्तव,अरविंद मिश्रा,  भुवन भास्कर वर्मा,  धीरेन्द्र कुमार शर्मा,  अमरनाथ त्रिवेदी,  संदीप त्रिवेदी,  जगत मलिक समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

whatsapp group
Related news