Updates
  1. महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त जारी,प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि सीधे उनके खातों में पहुंचा - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  2. भूपेश ने रायगढ़ में मांगा विष्णु देव साय के संसदीय काम का हिसाब तो भाजपा ने कहा ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए : भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर सांसद रहते कोई विकास कार्य नहीं कराने का लगाया था आरोप
  3. होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह..
  4. जशपुर के पंडरापाठ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर ली चुटकी,साय ने कहा विधानसभा चुनाव के तरह लोकसभा चुनाव में भी राज्य में होगा कांग्रेस का सफाया
  5. राधिका खेड़ा प्रकरण पर बोले मुख्यमंत्री,आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत : जनहित का सब काम सांय-सांय, धांय-धांय हो रहा
slider
slider

बहराइच/आर-सेटी में प्रारम्भ हुआ 06 दिवसीय बी.सी. सखी प्रशिक्षण, इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दी जा रही है प्रशिक्षण...

news-details

बहराइच 24 फरवरी। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक अमित गौरव व निदेशक आर-सेटी आशीष कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर 06 दिवसीय बी.सी. सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 25 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

मुख्य अतिथि  गौरव ने महिलाओं को बैंकिंग, वित्तीय समावेशन की भी जानकारी दी साथ ही यह भी अवगत कराया कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री की महात्वाकाक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को वन जी.पी. वन बी.सी. सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर बी.सी. केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन पहुचाने के लिये प्रेरित किया।  गौरव ने कहा कि इससे आप लोग स्वयं तो आत्म निर्भर बनेंगी साथ-साथ अपने-अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान करेंगी। उन्होंने सभी से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु विश्वास व्यक्त किया एवं सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील की।

whatsapp group
Related news