कम अबंटन की माग पत्र मांग किया जाता है लेकिन् सही समय पर नही मिलने से कैसे अबंटन करेंगे

कम अबंटन की माग पत्र मांग किया जाता है लेकिन् सही समय पर नही मिलने से कैसे अबंटन करेंगे

राशन आबंटन कम आने पर विक्रेताओं मे आक्रोश,,दुकान संचालन हो सकता है प्रभावित,,सीएम से शिकायत करने बन रही है योजना
बगीचा - तहसील बगीचा के प्रायः सभी राशन दुकानों मे गरीबों के राशन के शक़्कर का आबंटन सितम्बर माह से कम आने पर विक्रेताओं की मुसीबत बढ़ गयी है।सरकार एक कार्ड मे एक किलो शक़्कर देते आ रही है।लेकिन सितम्बर मे जहाँ 300 कार्ड है वहाँ 150किलो,600 कार्ड मे 2 क्विंटल,332 मे 1क्विंटल शक़्कर आबंटन आया है तो विक्रेता कैसे बॉटेंगे।अधिकारी को कम आबंटन आने की शिकायत करने पड़ मांग पत्र देने की बात कह देते हैँ।विक्रेताओं कम मांग पत्र देने के बावजूद सितम्बर का बचा हुआ आबंटन पूर्ति नही किया गया बल्कि अक्टूबर पर पुनः शक़्कर कम आ गया।इस तरह की कम आबंटन से अब राशन विक्रेता चिंतित हैँ।कुछ विक्रेताओं का कहना है पहले का ठीकेदार से कभी ऐसा नही हुआ था। नये ठीकेदार आने के बाद ऐसा समस्या हो रहा है।