Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

बाक्साइड को लेकर पाठ क्षेत्र में फिर शुरू होगा राजनीती,ग्राम घोरडेगा में होगी पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में बैठक

राकेश गुप्ता(प्रतिनिधि)

सन्ना:-जशपुर जिले का पाठ क्षेत्र में नेताओं की राजनीति बाक्साइड को ही लेकर हमेशा चमकती रहती है,आपको बता दें की पूरा पाठ क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरा परा है और यहाँ की हरियाली लोग देख कर हमेशा इस ओर आकर्षित होते रहते हैं यहाँ की हरियाली को देखने बहुत से पर्यटक इस क्षेत्र में हमेशा आते रहते हैं।

 

वहीं यहाँ की हरियाली और पाठ क्षेत्र की खूबसूरती सरकार को भा नही रही है और यहाँ बाक्साइड खदान लगाने को लागातार अंदर अंदर कार्य भी शुरू हो गयी है वहीं अभी हाल में ही प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के बयान से पूरा पाठ क्षेत्र शन हो चूका है और पाठ में रहने वाले व्यक्तियों को अंदर ही अंदर डर सताने लगा है ,, पर इस बिच वहां अपनी राजनीती और समाज सेवा के रूप में जाने जाना वाला छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने जनता का पुरजोर साथ देते हुए जनता के साथ विशाल रैली और जनांदोलन 28/09/2019 को बगीचा मुख्यालय में करने का मन बना लिया है और इन्ही सभी विषयों को लेकर कल दिनांक 16/09/2019 को पाठ क्षेत्र के घोरडेगा में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले बैठक भी आहूत कर दी है।

 

वहीँ जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष और समाज सेवी चंद्रदेव ग्वाला ने बताया की पाठ क्षेत्र की हरियाली ही यहाँ की धन है और हम उसे बर्बाद होने हरगिस नहीं देंगे और इसे नष्ट करने की सोचने वालों की खैर नहीं है वहीं उन्होंने बताया की प्रभारी मंत्री के बयान से पूरा पाठ क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है,पर इस बिच गणेश राम भगत ही हमारे पाठ की रक्षा कर सकते हैं इस कारण कल दिनाँक को पाठ में पुरे ग्राम प्रमुखों का बैठक रखा गया है जिसमें सैकड़ों ग्राम प्रमुख आएंगे और चर्चा होगी।

whatsapp group
Related news