Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

सूरजपुर जिले के दो रोवर लीडर और एक रेंजर लीडर ने एडवांस प्रशिक्षण पूरा किया

news-details

"शमरोज खान"

सूरजपुर: जिले के बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त किये रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव,व्याख्याता,शा0 उ0 मा0 विद्यालय कोटेया, विकास खण्ड प्रेमनगर, बुधराम पैंकरा व्याख्याता शा0उ0मा0विद्यालय बतरा भैयाथान,और रेंजर लीडर मीना राजवाड़े शा0 प्रा0 शाला बरौन्धी भैयाथान ने भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा बिलासपुर चकरभाठा में आयोजित सात दिवसीय एडवांस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूरा किया। कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा हमें एडवांस कोर्स में बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसे हम जिले के बच्चों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग और मागदर्शन करेंगे। स्काउट्स और गाइड्स हर व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण इसीलिए है की यह जीवन जीने की कला सिखाती है और व्यक्ति के अंदर सेवा भावना का बीज बोकर उसे वृद्धि करती है। इस कार्यक्रम में राज्य सचिव कैलाश सोनी जी ने शिरकत कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अमृत स्वरूप वचनों से सराबोर किये,वही कार्यक्रम के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट्स और गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकर और नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कैशिक जी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथियों ने अपने वचनों में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सेवा भावना के महत्व और व्यक्तित्व के विकास के बारे में जानकारी देकर सभी के अंदर नई ऊर्जा का संचार किया,इस कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टी0 के0 एस0 परिहार जी (शिविर संचालक), राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती सरिता पाण्डेय थी। प्रशिक्षक मंडल में रोवर लीडर एल0 ओ0 सी0 सूरज कसार जी,भोला राम साहू जी, संतोष त्रिपाठी जी, राठौर जी, चंद्र शेखर पवार, देवब्रत मिश्रा सहायक संचालक,सोनू यादव और अन्य लोगों ने इस एडवांस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया। इसकी जानकारी एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

whatsapp group
Related news