Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

ट्रेन में यात्रा के दौरान शिवानी सोलंकी को मासिक धर्म आ जाने से जिस परेशानी का सामना करना पड़ा था उसके बाद उन्होंने जो ठानी उसे जानने के लिए पढ़ें आज का दिन aajkadinnews.com

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सखी सारथी अभियान के तहत सृष्टि समाजसेवा समिति की तेजस्वी दल सदस्य शिवानी सोलंकी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया गया। शिवानी ने जन्मदिन पर पॉकेट मनी से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 6000 सेनेटरी नैपकिन खरीदकर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सवार महिला यात्रियों में तीन घंटे में वितरित कर वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसकी घोषणा वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसौदिया ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। महिला सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से सभी महिलाओं को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के पर्चे बांटकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम स्टेशन प्रबंधक विजयसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे।

शिवानी सोलंकी को आज से एक वर्ष पूर्व ट्रेन में यात्रा के दौरान मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्या से परेशान होना पड़ा था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि पूरे वर्ष में अपने माता-पिता द्वारा दी जाने वाली पॉकेट मनी से महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण कर जागरूक करूंगी। एक वर्ष में 6500 रुपए एकत्र कर संकल्प पूरा किया। तेजस्वी दल सदस्यों ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए योजना बनाकर अभियान को सखी सारथी अभियान नाम दिया। एकत्रित राशि से भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दर पर उपलब्ध बॉयोडिग्रेडेबल पैड क्रय किए गए। विश्व कीर्तिमान के लिए लगने वाली फीस में मुरलीवाला फांउडेशन के रवींद्र पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया। सोमवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे में महिला यात्रियों को 6000 बॉयोडिग्रेडेबल नैपकिन का वितरण कर रिकॉर्ड बनाया गया।

 

सृष्टि समाजसेवा समिति, मुरलीवाला फाउंडेशन, बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम में अध्ययनरत छात्राएं, वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यूरी मेंबर, तेजस्वी दल सदस्य, द मालवा रेल फेन क्लब सदस्य सहित सतीश टांक, सुनील मालवीय, तेजस्वी दल प्रभारी दिव्या श्रीवास्तव, महेंद्र नागर, विक्की मालवीय, यामिनी राजावत, विजय कौशल, पंकज टाक, चंचल टाक, नेहासिंह, काजल टाक, पायल राठौड़, राजेश सोलंकी, शुभम राजपुरोहित, रवींद्र पाटीदार, कचरू राठौड़, विकास पाटीदार, आनंद पाटीदार, मयूर तिवारी, संगीता सोलंकी, रितिका सोलंकी, शालू सोलंकी, हर्षिता राठौड़, चंचल मेहता आदि उपस्थित रहे

whatsapp group
Related news