Updates
  1. सिलसिला लगातार जारी - कांग्रेस जनपद सदस्य बालमुकुंद परिहार भाजपा में शामिल, किया स्वागत
  2. जशपुर,मनोरा और बगीचा में संपन्न हुआ महतारी वंदन लाभार्थी सम्मेलन,प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बहाया पसीना
  3. हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा कांग्रेस अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। मोदीजी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय के सुशासन ने महतारी वंदन योजना से आपको दिया : गोमती साय
  4. भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क, मिला जनसमर्थन- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण रहे साथ
  5. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल ताल में,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी रोड़ शो और सभा
slider
slider

चिरमिरी की वादियों में शूट हुई छालीवुड फ़िल्म "बन जा तै मोर लव स्टोरी" 14 फरवरी को होगी पूरे छतीसगढ़ में रिलीज

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी:  प्रखर फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छालीवुड फ़िल्म "बन जा तैं मोर लव स्टोरी" आगामी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर पूरे छतीसगढ़ के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी । इस फ़िल्म में छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां स्व. बिंदेश्वरी बघेल की विशेष भूमिका है ।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए फ़िल्म के नृत्य निर्देशक बाबा बघेल ने बताया कि इस फ़िल्म के ज्यादातर दृश्यों व अधिकतर गानों की शूटिंग चिरमिरी की हसीन वादियों में हुई है । इस फ़िल्म का निर्माण पिछले वर्ष प्रारम्भ हुआ था जो अब बनकर प्रदर्शन के लिए तैयार है ।

    श्री बघेल ने फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए आगे कहा कि फ़िल्म की कहानी मौजूदा यंग लव स्टोरी पर आधारित है । फ़िल्म के दोनो नायक और एक नायिका एक ही कालेज में पढ़ते है । दोनों नायक एक ही नायिका को चाहते है और उसे पाना चाहते है । फ़िल्म में भरपूर कॉमेडी भी है  । फ़िल्म के लगभग 80% हिस्से की शूटिंग चिरमिरी में तथा 20% हिस्से की शूटिंग मैनपाट में हुई है ।

    श्री बघेल ने आगे बताया कि फ़िल्म के निर्माता अजय वर्मा व सह निर्माता रमेश पटेल है । फ़िल्म का निर्देशन दानिश निषाद ने तथा पूरे गानो का नृत्य निर्देशन बाबा बघेल ने किया है । पटकथा दिनेश यादव व संजय साहू ने लिखी है । इस फ़िल्म में छतीसगढ़ के लगभग 100 कलाकारों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष काम किया है । फ़िल्म की एडिटिंग मनीष मानिकपुरी ने की है । "हंस मत पगली फंस जाबे" गाने से फेमस हुई छालीवुड की सुपर स्टार अनीकीर्ति चौहान व भोजपुरी/छालीवुड के जाने माने कलाकार रजनीश माझी ने इस फ़िल्म में अभिनय किया है । इनके साथ संजय साहू व माया साहू ने भी इस फ़िल्म में अभिनय किया है । फ़िल्म के गीत दानिश निषाद व लोकेश (पिंटू) ने लिखा है जिसे संगीत दिया है सुनील सोनी व रवि पटेल ने । कैमरामैन का काम तोरण राजपूत व जीतू ने किया है । जबकि प्रोडक्शन में संजय साहू व गोविंद की भूमिका है । इनके अलावा रिया साहू, सागर सोनी, लोकेश साहू, राज सोनी, संजय साहू व दूजे निषाद ने फ़िल्म के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।

whatsapp group
Related news